Site icon Monday Morning News Network

निगम प्रशासन अपने ही आदेशो की कर रहा अवहेलना

निगम के इफ्तार पार्टी के दौरान पोलीथिन में रखी सामग्री

आसनसोल -आसनसोल नगरनिगम द्वारा प्लास्टिक के व्यवहार पर पूर्ण रोक लगाईं गई है और इसका पालन नहीं करने वालों पर क़ानूनी कार्यवाही की  बात निगम प्रशासन की ओर से कही गई है.  मेयर के आदेश के बाद निगम अधिकारी लगातार अभियान चलकर लोगों और दूकानदारों को जागरूक कर रहे है कि प्लास्टिक पर्यावरण का दुश्मन है. इससे हवा, मिट्टी और जल प्रदूषित होता  है और अनेक प्रकार की बीमारियाँ फैलाती है. लेकिन इस आदेश की अवहेलना खुद निगम प्रशासन करता दिखा.

निगम के इफ्तार पार्टी में जमकर प्लास्टिक का उपयोग हुआ

एएमसी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में उमड़ी भीड़

मालूम हो की 9 जून को आसनसोल नगरनिगम की ओर से भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें मेयर समेत निगम से जुड़े पदाधिकारी और सभी अधिकारी व कर्मचारी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे. रोजा इफ्तार के लिये प्लास्टिक का व्यवहार धड़ल्ले से किया गया. मेयर समेत सभी अधिकारी व पदाधिकारी प्लास्टिक का उपयोग करते दिखे. जबकि बीते 5 जून को पूरी दुनियाँ समेत आसनसोल इलाके के हर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का पालन करते हुए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था और इसके चार दिनों बाद ही खुद सरकारी संस्था द्वारा प्लास्टिक का उपयोग करना पिछले दिनों की गई मेहनत पर पानी फेरने का काम करता है।

मेयर साहब से कितना जुर्माना वसूला जाएगा ?

आसनसोल साऊथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम ने कहा कि आप पियो तो जाम, जनता पिये तो शराब, आप करो तो पुण्य और जनता करे तो पाप, मेयर साहब दीजिये जवाब. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा लाखों रुपये खर्च करके प्लास्टिक निषेध के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. मेयर साहब के आदेश पर लगातार आसनसोल बाजार में प्लास्टिक अभियान चलाया जा रहा है, कई दूकानदारों से इस बाबत जुर्माना भी वसूला जा चुका है, अब खुद मेयर साहब प्लास्टिक का उपयोग किये है तो उनसे कितना और कौन जुर्माना वसूलेगा या उन्होंने जुर्माना भर दिया है. श्री आलम ने कहा कि यदि प्लास्टिक बेचना बंद कर दिया गया था तो निगम प्रशासन को इतने भारी पैमाने पर 40 माइक्रोन से कम के  पोलीथिन  कहाँ से आ गए और आये तो उसका जुर्माना कौन भरेगा ?  भाजयुमो जिला सचिव संतोष वर्मा ने कहा कि आसनसोल नगरनिगम के मेयर जितेन्द्र तिवारी द्वारा जो इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ और उसमे जमकर वे खुद के बनाए नियमों की खिल्लियाँ उड़ा रहे थे, तो वे जनता के बारे में कितना ख्याल करते है इससे ही पता चल गया. उन्होंने कहा कि तृणमूल का पूरे राज्य में धरातल पर कुछ नहीं है.

Last updated: जून 11th, 2018 by News Desk