Site icon Monday Morning News Network

मीडिया की अनुपस्थिति में नगर निगम की 45वीं बैठक सम्पन्न , लिए गए ये निर्णय

आसनसोल. नागरिक विकास एवं उन्नयन के मुद्दे पर नगर निगम मुख्यालय के न्यू मिटींग रूम ‘मुखोमुखी’ में निगम के बोर्ड की 45 वें बैठक आयोजित की गयी.

इस बार भी बैठक में संवाददाताओं को शामिल नहीं किया गया। बैठक के बाद जो बयान जारी किया गया उसके अनुसार ——–

निगम इलाकों में विकासमूलक और मरम्मत कार्यों को मंजूरी दी गयी.

दुर्गापूजा के आगमन को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों से नये सिरे से उनके इलाके के सड़कों की मरम्मत, अंधेरे इलाकों में हाई मास्ट लाईंट लगाने, पेय जल आपूर्ति के लिए निगम मुख्यालय में सूचिबद्ध आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया.

राज्य सरकार के आसनसोल शहर को मॉडल सिटी घोषित किये जाने के बाद शहर में सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट सिस्टम के तहत ढांचागत प्रणाली के विस्तार कार्य से पार्षदों को साझा कियागया और सेनिटेशन विभाग से प्रत्येक वार्ड में घर-घर कूड़ा संग्रह करने के कार्य को गति देने का निर्देश दिया गया.

आसनसोल को मॉडल शहर दिये जाने के दर्जे को जनप्रतिनिधियों को विभिन्न माध्यमों से नागरिकों के बीच प्रचारित प्रसारित करने और शहर को साफ रखने में योगदान देने का अनुरोध किया गया.

बैठक के आरंभ में दिल्ली की मुख्यमंत्री शिला दिक्षित, विश्वविख्यात फुटबाल खिलाडी पेले, कृष्णनगर के सांसद राजा मुखर्जी के स्मरण में एक मिनट का मौन रखा गया.

बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की. चटर्जी ने पिछले बोर्ड की बैठक में लिये गये विकास संबंधित प्रस्तावों को पार्षदों की सर्व सम्मति से पास कराया.

शहर में चल रहे विकासमूलक कार्योँ निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, शौचालय निर्माण, सड़क, पेय जल आपूर्ति आदि कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद कुछ लोग प्रचारित कर रहे हैं कि तृणमूल विकास कार्य नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि विगत सात सालों में तृणमूल के बैनर तले पूरे बंगाल में जो विकास कार्य हुए हैं. उसकी किसी ने कल्पना तक नहीं कि थी.

आसनसोल में शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, रोजगार आदि सभी क्षेत्रों में चतुर्दिक विकास कार्य हुए हैँ.

उन्होंने कहा कि बरसात के आगमन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से एक माह पूर्व ही तैयारी कर ली गयी थी. निगम के इंजीनियरिंग विभाग की ओर से कई हाई ड्रेन्स का निर्माण, क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत और प्रत्येक वार्ड में जरूरत के अनुसार नालियों का निर्माण किया गया है.

बरसात में जल जमाव से नागरिकों को परेशानी न हो इसके लिए जरूरी इंतजाम कर लिये गये हैँ. इसके अलावा भी अगर किसी पार्षद को उनके वार्ड में कोई कार्य करवाना हो तो वे निगम मुख्यालय में अपना आवेदन जमा करवायें.

डेंगू एवं मच्छरजनित रोगों से निबटने के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर घर सर्वे कार्य किया जा रहा है. मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए प्रत्येक वार्ड में फोगिंग मशीन से कीटनाशक का छिड़काव व घने जंगलों का सफाया करवाया गया है.

प्रत्येक आरसीएच वालूंटियर एवं स्वास्थ्य कर्मियों उनके सुपरवाईजर को डेंगू के प्रचार प्रसार और निबटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. वालंटियर और स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घरों में जाकर डेंगू के कारण, बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दे रहे हैँ.

डेंगू से बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर नगर निगम की ओर से आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को लेकर जनप्रतिनिधियों को आगाह किया गया और कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया.

पार्षदों से क्लिन आसनसोल ग्रीन आसनसोल अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में सफाई कार्य पर स्वंय नजरदारी करने और अपने इलाके में सामाजिक संगठनों एवं स्वंय सहायता समूह के साथ पौधारोपण को बढ़ावा देने को कहा गया.

मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुग्रह पर नागरिक इलाकों में विकास कार्य जारी रहेंगे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से प्रत्येक वार्ड में जाकर जनता के मांगों को गंभीरता से लेने और परिसेवा देने का निर्देश दिया.

निगम के नेता विपक्ष तापस कवि ने घर-घर कूडा संग्रह के लिए प्रत्येक आवास से एक सौ रुपये प्रतिमाह लिये जाने के निर्णय को बदल कर नागरिक के आर्थिक अवस्था के अनुरूप कूडा संग्रह कि लिए देय राशि निर्धारित करने की मांग की. जिसे मेयर तिवारी ने स्वीकार करते हुए इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।

भाजपा नेत्री आशा शर्मा ने उठाये कई मुद्दे तो उन्हें केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखने के लिए कहा गया।

नगर निगम बोर्ड बैठक में पार्षद व भाजपा नेत्री आशा शर्मा ने हमारे संवाददाता को बताया कि उन्होंने जब जनहित के मुद्दे उठाए तो मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा उन्हें केंद्र सरकार से संपर्क करने के लिए कहा गया। आशा शर्मा के अनुसार उन्होंने निम्नलिखित मुद्दे उठाए थे ——–

सभी विधवाओं और वृद्धों को अभी तक पेंशन क्यों नहीं मिला।

आवासीय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए टैक्स काफी बढ़ा दिया गया है।

चुनाव से पहले सभी विद्यालयों में सफाई कर्मी नियुक्त किये गए थे किंतु चुनाव बाद उन्हें क्यों हटा लिया गया।

बोर्ड मीटिंग में मीडिया को क्यों अनुमति नहीं दी जाती है

वार्ड संख्या 43 में अभी तक सड़क और नाली मरम्मत के लिए आवंटित फंड उपलब्ध नहीं कराया गया है।

Last updated: जुलाई 31st, 2019 by Rishi Gupta