Site icon Monday Morning News Network

अस्पताल का एम्बुलेंस मरीज को छोड़, अस्पताल कर्मी को लेकर भटिंडा फॉल में पिकनिक मनाने गई

लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल का एम्बुलेंस शनिवार के दिन भटिंडा फॉल में थी। सभी अस्पताल कर्मी यहाँ पिकनिक मना रहे थे। पिकनिक के दौरान अस्पताल मात्र एक ड्रेसर और एक मेडिसिन कर्मी के भरोसे छोड़ गए थे। पिकनिक स्पॉट से लोयाबाद एम्बुलेंस कई चक्कर लगाते रहे। जिम्मेदार भी इस पिकनिक पार्टी में शामिल थे। हालांकि चिकित्सक और कुछ कर्मी अपनी गाड़ी से जरूर पहुँचे थे। सिजुआ क्षेत्र के जीएम आशुतोष द्विवेदी भी इस पिकनिक पार्टी में शामिल थे।उनसे जब पूछा गया तो कहा एम्बुलेंस लाना गलत है। मुझे जानकारी नहीं है। जाँच करता हूँ। हालांकि अस्पताल के डिप्टी सीएमओ उदय सिन्हा पहले तो एम्बुलेंस पिकनिक पार्टी में होने से इनकार किया लेकिन जब उन्हें फोटो और वीडियो फुटेज होने की जानकारी दी गई तो वह छापने से मना करने लगे।

अटेंडेंस में पिकनिक तो नही

सारे चिकित्सक और कर्मी शनिवार 11 बजे दिन से लेकर शाम तक भटिंडा फॉल में पिकनिक पार्टी मना रहे थे,तो सवाल उठता है कि सारे लोग ड्यूटी में थे या नही, इसका खुलासा होना बाकी है। चूंकि तकरीबन सभी कर्मी पिकनिक पार्टी में थे अटेंडेंस की जाँच होने से ही सच्चाई का पता लग जायेगा।

लापरवाह हुए चिकित्सक

अस्पताल जैसे गम्भीर मसले को छोड़कर तकरीबन सभी लोग पिकनिक मनाने चले गए। हैरत की बात है कि अस्पताल के डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में यह पिकनिक पार्टी आयोजित की गई थी। सवाल उठता है अगर कोई इमरजेंसी मरीज आती तो उसका क्या होता। इन तमाम मसले पर जिम्मेदार और चिकित्सक लापरवाह नजर आए। जबकि इस पार्टी में शामिल होने सिजुआ एरिया के जीएम भी आये थे। अब जिम्मेदार ही सबकुछ करने लगे तो फिर कार्यवाही कौन करेगा।

Last updated: जनवरी 9th, 2021 by Pappu Ahmad