Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन की खबर के बाद सड़क पर एंबुलेंस की संख्या बढ़ी , हो रहा गलत इस्तेमाल

चारों ओर लॉक डाउन बॉर्डर सील बस और रेल सेवा परिचालन बंद होने के बाद कुछ लोगों ने एंबुलेंस का गलत इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। खासकर बताया जाता है , कि प्राइवेट एंबुलेंस सेवा इन दिनों इस कालाबाजारी में कूद पड़ी है ।

सभी राज्यों की आपसी समन्वय से एंबुलेंस सेवा एवं रोजमर्रा की वस्तुओं पर छूट का लाभ इन दिनों एंबुलेंस चालक उठा रहे हैं । मंगलवार को शक होने पर पुलिस ने जब एक एंबुलेंस को रुकवाया तो एंबुलेंस में पुलिस को देखते ही मरीज की स्ट्रेचर पर एक लड़की हड़बड़ाहट में लेट गई सामने सीट पर बैठे संभवत डॉक्टर की लिबास मैं बैठे सज्जन ने युवती को पेशेंट बताया किंतु एंबुलेंस में घर का पालतू कुत्ता और साजो सामान से वाहन खचाखच भरी पड़ी थी।

नाका पर जाँच कर रहे झारखंड पुलिस से वाहन में बैठे सज्जन उलझ गए और कहने लगे आप एंबुलेंस को कैसे रोक सकते हैं जिस पर पुलिस ने कहा सूचना मिली है कि कुछ लोग एंबुलेंस का दुरुपयोग कर रहे हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से अनाधिकृत प्रवेश कर रहे हैं , हालांकि नाका चेक पर कोई भी मेडिकल टीम अथवा मेडिकल एक्सपर्ट नहीं होने के कारण उक्त एंबुलेंस को जाने दे दिया गया । किंतु अधिकारियों का ही कहना है कि लॉक डाउन होने के बाद से ही सड़कों पर एंबुलेंस की काफी आवागमन बढ़ चुकी है । एंबुलेंस जाँच नहीं होने की सूरत में लोग एंबुलेंस का भी दुरुपयोग करते हैं। जाँच में पकड़े जाने पर ऐसे वाहनों और चालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: मार्च 24th, 2020 by Guljar Khan