Site icon Monday Morning News Network

लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल में एम्बुलेंस का लोकार्पण

चौपारण लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल बहेरा में एम्बुलेंस का लोकार्पण अजय सिरके, कंपनी सामाजिक दायित्व प्रमुख क्विक हील टेक्नोलॉजी लिमिटेड पुणे, महाराष्ट्र एवं एसडीओ पूनम कूजुर के हाथों किया गया। क्विक हील टेक्नोलॉजी लिमिटेड पुणे, महाराष्ट्रा जानी मानी सॉफ्टवेयर कम्पनी। कर्यक्रम में मुख्य रूप से नाव भारत जागृति केंद्र के सतीश गिरिजा, डॉ० आलोक कुमार, गंधर्व गौरव, बीरेंद्र सिन्हा, संतोष कुमार पूरी विकान्त सिंह एवं लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल के सभी कर्मी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के अभिनंदन से किया गया, फिर क्विक हील टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा विक्त प्रदत्त एम्बुलेंस को अस्पताल को समर्पित किया गया, जो अस्पताल में आये मरीज़ों की सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पूनम कुजूर बरही, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, नज़ीर अख्तर पुलिस उपाधीक्षक, बरही, चौपारण थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो सीएचसी प्रभारी डॉ० भुनेश्वर गोप उपस्थिति थे। लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल ने इस क्षेत्र में काफी नाम कमाया है और लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है, एम्बुलेंस मिलने से अस्पताल को और बल मिलेगा। जिससे मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में काफी मदद मिलेगी। संस्था के सचिव सतीश गिरिजा ने क्विक हील टेक्नोलॉजी लिमिटेड को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये एक महत्त्वपूर्ण सहयोग मिला है जिसका उपयोग लोक कल्याणकारी के लिए किया जाएगा।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अक्टूबर 6th, 2021 by News Desk Dhanbad