Site icon Monday Morning News Network

अंबिका प्रसाद पंडा ने ईसीएल सीएमडी का पदभार ग्रहण किया

पांडवेश्वर। ईसीएल के नये सीएमडी के रूप में अंबिका प्रसाद पंडा ने कार्यभार संभाल लिया ,ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी के पहले वह दिसबंर 2018 से सीएमडी एसईसीएल बिलासपुर में थे ,इससे पहले एपी पंडा अगस्त 2013 से निदेशक वित्त एसईसीएल थे ।

अंबिका प्रसाद पंडा कोयला उद्योग में आने से पहले राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ,विशाखापट्टनम स्टील प्लांट में विभिन्न क्षमताओं में कार्य किया है ,अपनी दो दशक की सेवा अवधि में उन्होंने वितिय प्रबंधन और नियंत्रण लेखा और लेखा परीक्षा ,लागत और बजट ,कोषागार और विदेशी मुद्रा प्रबंधन वाणिज्यिक और कर मामलों आदि के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त किया ,विदेशी मुद्रा प्रबंधन ,आंतरिक नियंत्रण,लागत में कमी ,अनुबंध प्रबंधन आदि क्षेत्रों में उनका योगदान है,ईसीएल के सीएमडी एपी पंडा इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया के फेलो सदस्य है ,और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट है।

यह एक उत्सुक व्यापार विश्लेषक और एक प्रतिबंद्ध प्रबंधन पेशेवर है ,इनको यूके द्वारा चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंटस द्वारा भारत के सबसे प्रभावशाली सीएफओ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

Last updated: फ़रवरी 1st, 2022 by Pandaweshwar Correspondent