Site icon Monday Morning News Network

बालटाल मार्ग से भी काफी मनोरम है अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग का मनोरम दृश्य

पाण्डेशर – बाबा बर्फानी की यात्रा पर गये पांडेश्वर के शिव भक्तों का भी उत्साह गजब का देखने को मिल रहा है. बालटाल पहुँचने के बाद भक्तों ने श्री बाबा शिव भोले लंगर कमेटी में आराम फरमाने के साथ भजनों पर झूमने के साथ यात्रा के बारे में जानकारी लिया. सैनिक बेस कैम्प के अधिकारियों का कहना था सुबह 6 बजे बालटाल से यात्रा की अनुमति दी जाती है और रास्ते में जगह-जगह सैनिक शिव भक्तों के सहायता में लगे है, आवश्यकता पड़ने पर मदद देने के लिये भी तैयार है.

 

अमरनाथ यात्रा के दौरान पांडेश्वर के शिव भक्त

पांडेश्वर से शंभु राय के नेतृत्व में दर्जनों लोगों का जत्था अमरनाथ यात्रा पर गया है. पहले पहलगाँव मार्ग से यात्रा कर चुके जत्था के सदस्य सिकन्दर मंडल ने बताया कि इस बार मन में आया कि हमलोग बालटाल मार्ग से चले तो इस बार हमलोग बालटाल मार्ग से बाबा बर्फानी की दर्शन करने आये है.गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के दो मार्ग हैं . एक पहलगाम होकर और दूसरा बालटाल होकर . पहलगाम रूट सुविधाजनक, लम्बा एवं प्राकृतिक खूबसूरती से भरपुर है. वहीँ बालटाल रूट छोटा , संकरा है. यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों ने बताया कि यह मार्ग भी काफी मनोरम है . जो यात्री दूसरी बार यात्रा कर रहे हैं उन्हें इस मार्ग से भी एकबार यात्रा जरुर करनी चाहिए.

Last updated: जनवरी 24th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent