Site icon Monday Morning News Network

अमरनाथ यात्रा अपने उफान पर , भंडारे एवं भजनों से यात्रा में पूरा उत्साह

बनिबहाल के पास शैतान चौकी कैंप में भजन संध्या का आनंद लेते भक्तगन

पांडेश्वर । अमरनाथयात्रा में यात्रियों का जोश अपने उफान पर है । भक्तिमय इस सफर का सभी यात्री भरपूर आनंद उठा रहे हैं। चारों ओर हर हर महादेव और जय बाबा अमरनाथ का नारा गूंज रहा हैं। वे रास्ते में मिलने वाले पड़ाव पर मुफ्त भंडारे एवं भजन कार्यक्रमों का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

पांडेश्वर से शंभू राय के नेतृत्व में गये जत्था के सदस्यों ने बताया कि जम्मू से अपनी यात्रा शुरू करने के दौरान वे बनिबहाल के पास शैतान चौकी में एक भंडारा में रूके । भंडारा में सभी भक्त भगवान के भजन पर खूब झूमे। संध्या होने के चलते प्रशासन ने यात्रा सुबह तक रोक दिया लेकिन भक्तों का उत्साह चरम पर था।

भंडारा में मुफ्त भोजन करने के साथ भजन पर झूमे भक्त

अमरनाथ यात्रा – बनिबहाल का दृश्य

धनंजय पांडेय सिकन्दर मण्डल सन्तोष पाण्डेय और संतु साव ने बताया कि जम्मू से बालटाल रास्ते से यात्रा पंजीकरण कराया था पंजीकरण होने के बाद जम्मू से छोटा वाहन से बालटाल चले लेकिन संध्या होने के कारण प्रशासन ने बनिबहाल के पास सुरक्षा की दृष्टि से सभी यात्रियों को रोक दिया और सुबह यात्रा छोड़ने की बात कही तो भक्तों ने भंडारा में भक्ति गीतों पर जमकर झूमे ।

Last updated: जनवरी 24th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent