Site icon Monday Morning News Network

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज का 63 वा मुफ्त आई ऑपरेशन एवं शिविर का उद्घाटन समारोह का आयोजन का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारी अमरनाथ चटर्जी ने की

रानीगंज। लायंस क्लब ऑफ रानीगंज का 63 वा मुफ्त आई ऑपरेशन एवं शिविर का उद्घाटन समारोह का आयोजन स्थानीय लायंस क्लब के सभागार में की गई। इस अवसर पर क्लब के स्मारिका कालो हीरा का विमोचन की गई। शिविर का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारी अमरनाथ चटर्जी ने की।

उन्होंने कहा कि कोई भी अच्छा काम रुकता नहीं है। सकारात्मक सोंच और कर गुजरने की मनसा हो तो बड़े से बड़े काम को एक मुकाम तक पहुँचाई जा सकती है। इस क्लब ने लगातार 63 वर्षों से जिस रूप से इस पूरे इलाके में अपना मिसाल कायम किया है। जग जाहिर है। राम और रावण के कार्यों में यही फर्क रहा है कि राम सत्य के पथ पर चलते रहें और रावण असत्य के पथ पर चलते रहे, परिणाम दोनों का जगजाहिर है।

मुख्य अतिथि जिला पाल अरुण दत्ता चौधरी ने कहा कि पूरे दुनिया में आँखों का ऑपरेशन जितना होती है उसमें एक तिहाई हम लोग करते हैं। यही वजह है कि आज पिछले 104 वर्षों से सामान रूप से दुनिया में लायंस क्लब अपना परचम लहरा रहा है। मुख्य दाता सामाजिक कार्यकर्ता आरपी खेतान ने कहा कि एसएस कार्यों के लिए अवसर मिलना ही मुश्किल काम है। जब भी अवसर मिले ऐसे सामाजिक कार्यों में समर्पण के भाव से आगे आना चाहिए। उप जिलापाल डॉ० एसके बासु ने कहा कि सेवा मूलक कार्यों के साथ-साथ फेलोशिप भी जरूरी है। मन में उमंग रहने पर ही अच्छे काम को किया जा सकता है।

उप जिलापाल डॉक्टर घोष ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से आई अस्पताल क्या मैं चेयरमैन रहा हूँ यहाँ काम करके सकून मिलता है। सचिव संजय बाजरिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्मारिका के संपादक विनोद जायसवाल ने स्मारिका के महत्त्व को बताएं। सवा का अध्यक्षत हर्षवर्धन खेतान ने करते हुए कहा कि मुझे आज बेहद खुशी मिल रही है कि ऐसे सामाजिक संस्था के साथ मेरा जुड़ाव है और मेरे परिवार ने ही इस बार आगे बढ़कर सहयोग किया है। इस अवसर पर आरपी खेतान एवं उनके परिवार के लोगों को सम्मानित की गई।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2021 by Raniganj correspondent