Site icon Monday Morning News Network

जनता मजदूर संघ (कुंती) के शाखा अध्यक्ष अमर सिंह ने आउट सोर्सिंग प्रबन्धक प्रतिनिधि विजय राय से मुलाकात कर मजदूरों के बोनस को जल्द देने की मांग की

बोरागढ़ । ऐना परियोजना आर के माइनिंग आउटसोर्सिंग टाइम सेंटर में जनता मजदूर संघ (कुंती) के शाखा अध्यक्ष अमर सिंह एवं आउट सोर्सिंग प्रबन्धक प्रतिनिधि विजय राय के बीच सभी मजदूर कै सामने वार्ता हुई , तनख्वाह में देरी को लेकर मजदूर काफी आक्रोश में थे। अमर सिंह ने प्रबन्धक को चेताते हुये कहा कि दुर्गा पूजा की शुरू हो गई, मजदूर का तनख्वाह का कोई पता नहीं है़, बीसीसीएल बोनस का ऐलान कर दिया यहाँ अभी कोई बात नहीं, यह धांधली नहीं चलेगी, छह माह से कार्यरत मजदूर को भी 8.33 प्रतिशत के हिसाब से बोनस देना होगा, नहीं तो कभी भी मजदूर आंदोलन के लिऐ बाध्य हो जाएँगे।

प्रबन्धक प्रतिनिधि विजय राय ने कहा कि 10 से 11तारीख तक पेमेंट हो जाएगा एवं बोनस के लिऐ अष्टमी को बात होगी की क्या दिया जएगा । इसके बाद सहमति बनी इस मौके पर शाखा अध्यक्ष अमर सिंह सचिव विपिन मण्डल संगठन सचिव महेश पासवान सहित 200सौ मजदूर मेजूद थे ।

Last updated: अक्टूबर 8th, 2021 by Arun Kumar