Site icon Monday Morning News Network

अमर झरना:- मौत का झरना पर लगा प्रतिबंध

कल्यानेश्वरी। अब तक सैकड़ो को मौत की नींद सुला चुकी मौत का “अमर झरना” भ्रमण पर आखिरकार कल्यानेश्वरी पुलिस की पहल पर डीवीसी मैथन हाईडल चीफ द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अमर झरना की मनोरम दृश्य सैलानियों से लेकर प्री वेडिंग शूटिंग तथा शराबियों को अपनी और आकर्षित करती रही है, किन्तु पनबिजली केंद्र द्वारा पानी छोड़ने और बंद करने की पद्धति से अनजान सैलानी अक्सर झरना में नहाने चले जाते थे, अलबत्ता पानी छोड़ने की स्थिति में यहाँ बढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है,

पानी की यकायक विकराल रूप ने अब तक सैकड़ो माँ की कोख और सुहागिनों की सिंदूर उजाड़ चुकी है, हालांकि निरंतर दुर्घटनाओं के बाद डीवीडी प्रबंधन की और से पानी छोड़ने के पूर्व चेतावनी के लिए हूटर बजाया जाता है।

वही इस स्थान को सालानपुर पुलिस एवं कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा पहले से ही प्रतिबंधित घोषित किया जा चुका है, किन्तु मौत की आगोश में सुलाने वाली यह झरना फिर भी लोगों को अपनी और आकर्षित कर ही लेती है।

बीते शुक्रवार को आसनसोल गोपालपुर के दो युवक यहाँ डूब जाने के बाद एक को तो बचा लिया गया किन्तु 22 वर्षीय सुभनकर भगत की मौत हो गई, इस घटना के बाद कल्यानेश्वरी पुलिस ने डीवीसी को लिखित शिकायत कर झरना को प्रतिबंधित घोषित करने को कहा, जिसके बाद डीवीसी प्रबंधन द्वारा अमर झरन जाने वाली मार्ग को बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है।
क्या है घटना:-
घटना कर संदर्भ में बताया जाता है की आसनसोल के गोपालपुर से छह दोस्त मैथन डैम घूमने पहुँचे थे। इस दौरान सभी दोस्त मैथन डैम हाईडल(पनबिजली केंद्र) अमर झरना जलाशय में संध्या लगभग साढ़े चार बजे स्नान करने लगे, ईसी दौरान पनबिजली केंद्र हाईडल से पानी छोड़ दिया गया घटना में आसनसोल के गोपालपुर निवासी 22 वर्षीय शुभंकर भगत और नियामतपुर निवासी 17 वर्षीय ध्रुवज्योति दत्ता डूबने लगे।

तत्पश्चात बाकी चार दोस्तों की मदद से ध्रुवज्योति दत्ता को बांस की मदद से रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाल लिया गया, गंभीर रूप से घायल ध्रुवज्योति दत्ता को सालनपुर थाना की मदद से कल्याणेश्वरी फाड़ी द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, किन्तु तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद पुलिस ने सुभनकर का शव बरामद किया।
घटना के संबंध में उनके साथ मौजूद दोस्त सोनू राय ने कहा कि मैथन घूमने आया था और दो दोस्त अमर झरना में नहाने गए थे।

और अचानक उनमें से दो फिसल कर गिर गए। एक को काफी मशक्कत के बाद बचा लिया गया। उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया और अब वह ठीक है, लेकिन एक पानी में डूब गया ।

Last updated: मार्च 2nd, 2023 by Guljar Khan