Site icon Monday Morning News Network

छोटे से विवाद पर घर में तोड़फोड़ और आगजनी, लगा 144 धारा

हमला के बाद घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा नेता

नियामतपुर -मिहिजाम थाना अंतर्गत तिलाही ग्राम में संत्रास की स्थिति बन गई है. वहाँ के स्थानीय जेएमएम नेता श्यामलाल हेम्ब्रम भोले-भाले आदिवासियों को बरगला कर माहौल ख़राब करना चाह रहे है. ये बातें आसनसोल भाजपा जिला आईंटी प्रभारी संतोष वर्मा ने कही. उन्होंने बताया कहा कि जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना अंतर्गत तिलाही ग्राम के रहने वाले अमल मंडल लाइट डेकोरेटर का काम करते है.

जायजा लेते आसनसोल जिला भाजपा नेता एस.वर्मा व अन्य

जो छठ पूजा घाट में लाइटिंग के लिए अपने निवास स्थित गोदाम से सामान  निकाल कर अपने ट्रैक्टर में लोड किये और घाट को जाने के लिए वाहन स्टार्ट कर ही रहे थे कि अचानक से तीन आदिवासी युवक आकर उनसे उलझ पड़े. विवाद काफी बढ़ गया. तीनों युवक अपने गाँव में जाकर कहे कि अमल ने उनकी पिटाई की है. जिसके बाद स्थानीय मुखिया संजय देव हेम्ब्रम के पिता सह जेएमएम के नेता श्यामलाल हेम्ब्रम के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासी अपने पारम्परिक हथियारों से लैस होकर अमल मंडल के निवास पर हमला बोल दिए. इस दौरान अमल के घर, दुकान और गोदाम को तोड़-फोड़ व आगजनी करके क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

इस हमले में अमल और उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें चित्तरंजन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संतोष वर्मा ने बताया कि पीड़ित अमल मंडल के रिश्तेदार नियामतपुर के प्रिया कॉलोनी निवासी पिंटू गोराई ने उन्हें यह सूचना दी और सहायता के लिए कहा. जिसके बाद भाजपा कुल्टी मंडल तीन के महासचिव डॉ.इबरार अहमद और बिनोद सिंह सोलंकी को लेकर श्री वर्मा मिहिजाम के तिलाही ग्राम पहुँचे. श्री वर्मा ने बताया कि वहाँ का माहौल ऐसा था जैसे मानो कोई प्राकृतिक आपदा आई हो.

उन्होंने बताया कि मिहिजाम के स्थानीय भाजपा नेता सोमनाथ सिंह और सुभाष  साव ने पीड़ित परिवारो की काफी सहायता की. संतोष वर्मा ने बताया कि तिलाही ग्राम के स्थानीय लोगों के अनुसार यहाँ श्यामलाल हेम्ब्रम की दबंगई चलती है, क्योंकि श्यामलाल यहाँ के सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के मुखिया शिबू सोरेन के सहयोगी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि श्यामलाल का कहना है कि आदिवासीयो के लिए झारखंड राज्य बना है और यहाँ हमलोग ही रहेंगे. श्री वर्मा ने बताया कि श्यामलाल के इशारे पर वहाँ कि पुलिस काम कर रही है.

वैसे घटना स्थल पर आज सुबह एसपी जया राय पहुँची. उनके अलावा डीआईजी, डीएसपी, एसडीपीओ जैसे बड़े पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है. तिलाही ग्राम में भारी पुलिस बल तैनाती के साथ ही धारा 144 लगा दिया गया है. जानकारी के अनुसार इस घटना में दोनों ओर से कुछ लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है.

Last updated: नवम्बर 15th, 2018 by News Desk