सालानपुर: सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देंदुआ ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 51 और 52 में सोमवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान’ के तहत एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। देंदुआ फ्री प्राइमरी स्कूल में आयोजित इस बैठक की अगुवाई आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने की।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक बूथ के विकास के लिए आवंटित 10 लाख रुपए की राशि को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खर्च करने पर चर्चा करना था।
प्रमुख माँगें और चर्चाएँ
बैठक में मुख्य रूप से विधायक बिधान उपाध्याय के साथ सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, देंदुआ ग्राम पंचायत प्रधान शुप्रकाश माजी, तृणमूल ब्लॉक कांग्रेस आईएनटीटीयूसी नेता मनोज तिवारी और बूथ संख्या 51 व 52 के सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय ने बताया कि दोनों बूथों के ग्रामीणों ने नाली निर्माण, शेड निर्माण, लाईट और पीसीसी (कंक्रीट) से सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की मांग स्वेच्छा से रखी है। इसके अतिरिक्त, देंदुआ के कुछ ग्रामीणों ने तालाब सफाई की भी मांग की है, जिसे उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी अन्य मद से जल्द ही पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री की पहल की सराहना
इस अवसर पर उपस्थित विधायक बिधान उपाध्याय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना करते हुए कहा कि, “पूरे देश में माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विकास के लिए कीर्तिमान स्थापित करते हुए पहली बार बूथ स्तर पर विकास के लिए ‘आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान’ जैसी जन हितकारी योजना लाई है।”
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी दिनों में भी ऐसी ही लाभकारी योजनाएँ जनता के लिए जारी रहेंगी और सभी को ‘माँ मांटी मानुष’ सरकार पर विश्वास और भरोसा बनाए रखना है।

