Site icon Monday Morning News Network

लाला हत्याकांड में इस्तेमाल आल्टो कार जब्त, पुलिस को है शक, शूटर इससे भागे

लोयाबाद। बैंकमोड़ पुलिस ने गुरुवार की दोपहर लोयाबाद आठ नंबर में छापेमारी कर एक सिल्वर रंग की आल्टो कार संख्या जेएच 12 ई 7524 को जब्त किया है।छापेमारी में लोयाबाद और बैंकमोड़ पुलिस संयुक्त रूप से शामिल थी।पुलिस के मुताबिक कार आजसु नेता मंटू महतो के समर्थक सुभाष महतो की बताई जा रही है। सुभाष लोयाबाद दुर्गामंदिर का रहने वाला है और करीब एक माह पहले ही जेल से जमानत पर छुट कर बाहर आया है। कुछ माह पूर्व एकड़ा में बाघमारा विधायक ढुलू महतो के प्रतिनिधि दिनेश रवानी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग हुई थी, जिसमें सुभाष नामजद आरोपी था। सुभाष इसी कांड में जेल गया था।

लोयाबाद आठ नंबर से आल्टो कार जब्त

पुलिस ने लोयाबाद आठ नंबर के एक कार गैरेज मिस्त्री के यहाँ से कार को जब्त किया है। कार की जब्ती वासेपुर के लाला हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस को शक है कि उक्त कार का इस्तेमाल हत्याकांड के शुटरो को भगाने के लिए किया गया है। उसके बाद कार को रंग बदलने के लिए मिस्त्री के पास भेजा गया था। इस दौरान कार का आगे और पीछे का रजिस्ट्रेशन नंबर हटा दिया गया था। पुलिस ने गैरेज मिस्त्री से इस संबंध में काफी पूछताछ की।

गैरेज मिस्त्री ने पुलिस को बताया कार मरम्मत के लिए लाया गया था

गैरेज मिस्त्री ने पुलिस को बताया कि सुभाष की कार किसी के द्वारा उसके पास मरम्मत के लिए लाया गया था। पुलिस ने बुधवार की रात भी लोयाबाद आठ नंबर में छापेमारी किया था।पुलिस ने गैरेज में उक्त कार को देखा था और मिस्त्री को हिदायत दी थी की कार की मरम्मत करके रखे कार को जब्त किया जाएगा।

लोयाबाद से एक आई टेन कार जब्त हुआ था

इसके पूर्व भी 31 मई को बैंकमोड़ पुलिस ने आजसु जिलाअध्यक्ष मंटू महतो के एकड़ा स्थित घर से एक कार को जब्त किया था। जिसे जाँच के बाद सही पाए जाने से उसे छोड़ दिया गया था।

सुभाष की तलाश की जा रही-चुन्नू मुर्मू थाना प्रभारी

बैंकमोड़ पुलिस द्वारा लोयाबाद आठ नंबर से एक आल्टो कार जब्त किया गया है। उक्त कार लोयाबाद दुर्गामंदिर निवासी सुभाष महतो की है। सुभाष की तलाश की जा रही है।

Last updated: जून 3rd, 2021 by Pappu Ahmad