Site icon Monday Morning News Network

अल्ताफ हुसैन को झामुमो नगर सचिव नियुक्त किया गया एवं पूर्व नगर सचिव फैयाज अहमद को छः साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया

मधुपुर। शहर के किसान भवन में गुरुवार को झामुमो नगर नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रूप से मंत्री हाजी हुसैन अंसारी मौजूद थे।

इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए वार्ड पार्षद अल्ताफ हुसैन को झामुमो नगर सचिव नियुक्त किया गया। जबकि पूर्व नगर सचिव फैयाज अहमद को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

मौके पर नवनियुक्त नगर सचिव अल्ताफ हुसैन को मंत्री ने माला बनाकर बधाई दिया। वहीं वार्ड पार्षद सह नवनियुक्त नगर सचिव अल्ताफ हुसैन ने कहा कि पार्टी के द्वारा दिए गए दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करुंगा।

मौके पर जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कू,हाजी रसीद अंसारी, अस्तानन्द झा, अरविंद यादव, नंदा यादव,अंजुम हुसैन, अजय सिंह, गुलाब अशरफ उर्फ राजू, समीर आलम, रंजीत दास, जुनेद अंसारी,अली हुसैन, परवेज आलम आदि झामुमो कार्यकर्ता नगर सचिव को बधाई दिया।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2020 by Ram Jha