Site icon Monday Morning News Network

अल्लुर द्वारा आयोजित कार्यशाला सह प्रदर्शनी का महिलाओं ने उठाया लाभ

महिलाओं के लिए सौन्द्रिय प्रसाधन निर्माता कंपनी अल्लुर हर्बल द्वारा आसनसोल के कल्याणी होटल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए गए थे। उल्लेखनीय है कि चेन्नई की कंपनी अल्लुर हर्बल की संस्थापिका सननीति विश्वास सेनगुप्ता एक महिला होते भी इस क्षेत्र में काफी उन्नति की है।

अल्लुर में बनने वाले सभी उत्पाद को सननीति स्वयं तैयार करती है, हालाँकि इसके लिए पूरी टीम और लैब समेत जरूरी संसाधन मौजूद है, लेकिन उत्पाद बनाने की प्रक्रिया और विधि सननीति की होती है। इस बाबत अल्लुर हर्बल की संस्थापिका सननीति विश्वास सेनगुप्ता ने बताया कि यह कंपनी सम्पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित है, इस कंपनी के तहत महिला सशक्तिकरण का विशेष ध्यान रखा गया है।

उन्होंने कहा कि अल्लुर हर्बल के उत्पाद की देश समेत अन्य देशों में मांग है। प्रथम बार आसनसोल में इस तरह का कार्यशाला का आयोजन किया गया, ताकि अल्लुर हर्बल का लाभ यहाँ की महिलायेंँभी उठा सके। कंपनी की प्रबंधक सालेह समेत मिली और इशिका भी इस कार्यशाला में उपस्थित थी। इस दौरान सालेहा ने बताया कि अल्लुर हर्बल उत्पाद पूरी तरह से हर्बल पद्धति से तैयार की जाती है, इसलिये इसका कोई साइडइफ़ेक्ट नहीं है।

उन्होंने कह कि हमारी प्रोडक्ट को काफी संख्या में पुरुष भी इस्तेमाल करते है। कार्यशाला में स्थानीय महिलाओं एवं युवतियों द्वारा स्वयं निर्मित विभिन्न प्रकार के सामग्री के स्टॉल लगाए गए थे। इसमें हिना तबस्सुम द्वार हाथों से बनी महिलाओं के लिए आकर्षक गहने के अलावा शांतिनिकेतन तर्ज पर साडी, घरों को सजाने के सामान, पकवान आदि समेत कल्पना और पम्मी द्वारा मेहँदी के स्टाॅल शामिल है।

Last updated: अप्रैल 6th, 2019 by News Desk