Site icon Monday Morning News Network

पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल चोरी के आरोप में खूब हँगामा

आसनसोल के गोराई रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल चोरी के आरोप में खूब हँगामा हुआ । एक स्थानीय युवक ने पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल देने का आरोप लगाया और बात बहुत बढ़ गयी । काफी देर बाद पुलिस ने पहुँच कर मामला शांत कराया ।

घटना कुछ यूं हुआ कि आसनसोल रहमत नगर निवासी मोहम्मद आज़ाद कोलकाता जाने के लिये अपनी मोटरसाइकिल से अपने पापा के साथ घर से निकले थे । रास्ते में मोटरसाइकिल ने रिजर्व ले लिया । निकट के ही एक पेट्रोल पंप आर डी भारत पेट्रोल पम्प में पेट्रोल लेने गये । जहाँ उन्होंने टंकी फूल कर देने के लिए कहा ।

पेट्रोल पंप कर्मी ने टंकी फूल कर दी और पेट्रोल 11.7 लीटर हुआ । इसी बात पर मोहम्मद आजाद बिगड़ गए और पेट्रोल पंप पर पेट्रोल चोरी करने का आरोप लगाया । उनका कहना है कि उनकी मोटरसाइकिल (होंडा साइन ) की पेट्रोल टंकी 10.5 लीटर की है तो इसमें 11.7 लीटर पेट्रोल कैसे आया । जबकि उनकी गाड़ी में अभी ही रिजर्व लगी थी और रिजर्व में भी करीब 1.5 लीटर पेट्रोल रहता है ।

विवाद बढ्ने के बाद टंकी में भरी हुई पेट्रोल को निकाला गया और फिर से मापा गया जो कि 11.5 लीटर निकला । इस पर पेट्रोल पंप कर्मी ने कहा कि उन्होंने सही पेट्रोल दिया है जो कि प्रमाणित होता है । इस दौरान हीरापुर थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुँच गयी और मामले को शांत कराया ।

हमने भी होंडा साइन की फ्यूल कैपेसिटी पता की। कंपनी के विवरण में फ्यूल कैपेसिटी 10.5 लीटर ही लिखी है । जबकि फूल टंकी से पेट्रोल निकालने पर 11.5 लीटर की हुई । अब यहाँ दो बातें है । या तो कंपनी ने गलत विवरण दिया है जिससे उपभोक्ता को गलतफहमी हुई और उसने पेट्रोल पंप पर ही चोरी का इल्जाम लगा दिया और दूसरी कि जिस डिब्बे में तेल मापा गया उसी में गड़बड़ हो और 10.5 लीटर को 11.5 लीटर दिखा रहा हो ।

इसमें एक तीसरी बात यह भी है कि मोहम्मद आजाद के अनुसार उसकी गाड़ी में थोड़ी देर पहले ही रिजर्व लगी थी । उस हिसाब से कम से कम एक लीटर पेट्रोल तो टंकी में रहना ही चाहिए था । लेकिन निकले हुये पेट्रोल में वह तो नहीं जुटा । 11.5 लीटर पेट्रोल निकाल कर कर्मी ने यह तो साबित कर दिया कि उसने जो 11.7 लीटर पेट्रोल दिया था वह सही था लेकिन रिजर्व के पेट्रोल का क्या हुआ । तो क्या मोहम्मद आजाद की गाड़ी में बिल्कुल ही पेट्रोल नहीं था । लेकिन वह तो गाड़ी चला कर पंप तक आए थे धक्का देकर नहीं ।

जो भी हो पूरे मामले में कई सवाल खड़े होते हैं जिनका स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका । मोहम्मद आजाद को कोलकाता जाना था और वे शायद निकल गए होंगे लेकिन पेट्रोल पंप ने कितना पेट्रोल दिया था इसका जवाब नहीं मिला और यह बाकी के ग्राहकों के लिए चिंता का कारण बन सकता है । चिंता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि आसनसोल में आए दिन ही पेट्रोल पंपों पर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं । कभी पेट्रोल कम तो कभी पेट्रोल में पानी जैसी कई शिकायतें आसनसोल से आती रहती है । स्थानीय प्रशासन को इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए एवं औचक छापामारी नियमित करते रहना चाहिए।

 

 

वीडियो

Last updated: जनवरी 28th, 2020 by Rishi Gupta