Site icon Monday Morning News Network

15 टीमों को पछाड़ कर अल्लाडीह ग्राम पंचायत ने स्व०मानिक एवं पप्पू उपाध्याय मेमोरियल कप जीता

कल्यानेश्वरी|सालानपुर ब्लाक तृणमूल के तत्वाधान में कल्याणेश्वरी आंचलिक तृणमूल द्वारा आयोजित तिन दिवसीय स्वर्गीय मानिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकआउट क्रिकेट का फ़ाइनल मुकाबला रविवार को डीवीसी लेफ्ट बैंक प्रायमरी स्कूल ग्राउंड में हुआ, उक्त मैच में सालानपुर ब्लाक के 11 ग्राम पंचायत की टीम, चित्तरंजन ब्लाक की 3 टीम समेत कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, फ़ाइनल मुकाबला रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत तथा अल्लाडीह ग्राम पंचायत के बिच खेला गया, जहाँ रूपनारायणपुर को पराजित करते हुए विजय कप पर कब्ज़ा कर लिया| कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम मेयर सह विधायक विधान उपाध्याय ने विनर टीम को विनर कप समेत नकद 25 हजार की पुरुस्कार प्रदान किया, वही रनर टीम को आसनसोल नगर मिगम उपमेयर वासिमुल हक़ ने रनर कप के साथ नकद 20 हजार की पुरुस्कार प्रदान किया| साथ ही खेल में बेस्ट बोलर, बेस्ट फील्डर, तथा मैन ऑफ़ द सीरिज प्रदान की गई, पूरी खेल की आयोजन को ऑनलाइन प्रसारण की गई, हर चौके छक्के पर चीयरलीडर्स की डांस ने दर्शकों को बांधे रखा, आयोजन की भाब्य्ता को देखते हुए भारी भीड़ की जुटान हुई थी, मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम मेयर सह विधायक विधान उपाध्याय ने कहा की आयोजक मंडली ने खेल की प्रति अपनी सच्ची मेहनत लगाकर आयोजन को सफल बनाया, चाहे क्रिकेट हो या फूटबाल दोनों में बाराबनी विधानसभा के युवाओं में अपर प्रतिभा है, उन्होंने कहा आगामी दिनों में भी ऐसे आयोजन हो इसके लिए सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी, साथ ही उन्होंने सभी टीमों को आयोजन में भाग लेने के लिए बधाई दी, मौके पर बाराबनी तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय, जिला परिषद् कर्माध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह्सभापति विधुत मिश्रा, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, सालानपुर ब्लाक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर ब्लाक आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी, हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशिभूषण पाण्डेय, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मन्नू सिद्दीकी,विजय सिंह, बिल्टू साव,सोनी सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2023 by Guljar Khan