Site icon Monday Morning News Network

अल्लाडी ग्राम पंचायत की करतूत सुखा दिये सैकड़ों आम के पौैधे और फिर झाड़ियों में दिया फेंक

सूखे हुए आम के पौधे : अल्लाडी ग्राम पंचायत द्वारा फेंके गए

सूखे हुए आम के पौधे : अल्लाडी ग्राम पंचायत द्वारा फेंके गए

एक बार फिर ग्राम पंचायत द्वारा पौधे सुखा देने का मामला सामने आया है

सलानपुर : पिछले ही महीने के 1 5 सितबंर को सालानपुर प्रखंड के अल्लाडी ग्राम पंचायत द्वारा पेड़ पौधों के रख रखाव के संबंध में चरम लपारवाही के एक मामले को मंडे मॉर्निंग ने उजागार किया था और इसके ठीक 20 दिन बाद जब बड़ी संख्या में आम के पौधे पूरी तरह से सूख गये तो उसे झाड़ियों में छिपाकर फेंक दिया गया ताकि किसी की नजर पंचायत के इस करतूर पर ना पड़े सके।

पंचायत के इस लापरवाही का एक और मामला 5 अक्टूबर को कैमरे में क़ैद हो गये

मौके पर जाकर देखा गया कि नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबेल एग्रीकल्चर जल विभाजिका द्वारा दिये गये लगभग कई सौ आम के पौधे पूरी तरह से सूख गये हैं और उसे -झाड़ियों में निर्दयता से फेंक दिया गया है।

एक – दूसरे पर किया जा रहा है आरोप- प्रत्यारोप

इस घटना की जानकारी जब अल्लाडी ग्राम पंचायत के प्रधान पम्पा लायक को दी गई तो उन्होने कहा कि कल जाकर छानबीन करेंगे। पौधों का मामला उपप्रधान उज्जवल मंडल ही देख रहे हैं। उनसे बात कर लीजिए। जब उज्जवल मंडल को बताया गया कि आम के कीमती पौधों को लोगों में बांटने के वजाय सूखने के लिए छोड़ दिया गया और बाद में पूरी तरह से सूख जाने पर -झाड़ियों में फेंक दिया तो उज्जवल मंडल ने कहा कि जल विभाजिका द्वारा लगभग 12 हजार पौधे हमे दिये गये थे उसी समय हमने संबंधित विभाग को अवगत करा दिया था कि लगभग 200 पेड़ नष्ट हो गये हैं। विभाग ने हमे आश्वस्त किया था कि लक्खी पूजा के बाद पौधे बदल दिये जाएंगे इसलिए आज सूखे पौधों को वापस संबंधित नर्सरी को वापस लौटा दिया गया। बाकी बचे 6 सौ अन्य पौधों को एक दो दिन में बगान में लगा दिया जाएगा।20 दिन पहले भी उप प्रधान ने इस प्रकार का बयान दिया था कि दो दिन के अंदर पेड़ो को लगा दिया जाएगा लेकिन वैसा नहीं हुआ।

आम लोगों में है नाराजगी

लोगों ने आरोप लगाया कि अगर अल्लाडी पंचायत चाहती तो पौधों को समय रहते मरने और सूखने से बचा सकती थी। लोगों में पौधों को बांट सकती थी लेकिन उप प्रधान ने मास्टर रोल का हवाला देते हुए ऐसा करने से पीछे हट गये। लोगों का कहना है कि पंचायत क्षेत्र के वृंदावनी, कालीपाथर, धांगुड़ी एवं डोमदाहा इलाके में आम के पौधे क्यों नहीं बांटे गये यहां तक कि प्रधान पम्पा लायक के इलाका धांगुड़ी में भी पौधे नहीं बंटे। विदित हो कि अभी भी आम के पौधों के अलावा रामचंद्रपुर स्थित वर्मिक्मपोज सेड में सैकड़ों पौधे रखे हुए हैं।

अल्लाडी ग्राम पंचायत के निवासियों का कहना है कि पौधा बांटने में भी पंचायत भेदभाव कर रहा है और पंचायत के पांच इलाके में आम के पौधे नहीं दिये गये।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Om Sharma