Site icon Monday Morning News Network

चोरी के विरोध में चैंबर की सभी दुकानें रही बंद

लोयाबाद में दुकानों में चोरी के विरोध में शनिवार को लोयाबाद के सभी दुकानें बन्द रही। सभी व्यवसायी बैठ कर कहा कि आज दो घण्टे दुकान बंद रखा गया हैं।छठ बाद तक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं हुआ तो, फिर लोयाबाद थाना के समक्ष धरना दिया जाएगा। पुलिस से मांग करते हैं कि चोरी की घटना पर लगाम लगाये। इधर केंदुआडीह के सर्किल इंस्पेक्टर बीर कुमार लोयाबाद पहुँचकर चोरी हुए स्टूडियो दुकान में जाँच पड़ताल किया। दुकान के मालिक विक्की यादव से घटना की जानकारी ली। चोरी गए सामानों का कागजात भी मांगे गए। इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नतीज़ा जल्द सामने होगा। ज्ञात हो कि तीन नवम्बर की रात स्टूडियो दुकान में करीब 1लाख 5 हजार की सामानों की चोरी कर ली गई थी। उसके बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स नाराजगी जाहिर करते हुए 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन 72 घण्टे बाद भी पुलिस को चोर का कोई सुराग नहीं मिला।

नही हुआ धरना

थाना के समक्ष प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया। चैंबर के लोगों ने कहा कि धरना के लिये एचडीओ से आदेश नहीं लिया जा सका इसलिए धरना फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया।


चोरी के मामले को लेकर पुलिस गंभीर-इंस्पेक्टर

चोरी के मामले को लेकर पुलिस गंभीर है। लोयाबाद थाना प्रभारी को जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया है।पुलिस क्षेत्र में चोरी की घटना रोकने को लेकर प्रयासरत है।वीर कुमार, अंचल निरिक्षक, केन्दुआडीह ।

Last updated: नवम्बर 6th, 2021 by Pappu Ahmad