Site icon Monday Morning News Network

राजमार्ग पर स्थित सभी थानों को मिलती है मोटी रकम

कल्याणेश्वरी। बंगाल में लाल का कुनबा ध्वस्त होने के बाद अब इस बगियाँ के ही फूलों ने निरसा और धनबाद में अपना नया कुनबा स्थापित कर दिया है। हालांकि कोयला चोरी को देखे तो यह राज्य वर्सेज केंद्र की लड़ाई जैसे प्रतीत होती है। बताया जाता है कि एक और केंद्रीय बल सीआईएसएफ धनबाद और संकतोड़िया की टीम कोयला चोरी रोकने के लिए पूरी सक्रियता से जुटी है, राज्य सरकार की पुलिस को घर के आँगन में अवैध कोयला की खदान नहीं दिख पा रही है। पतालाबाड़ी क्षेत्र के एक भुक्तभोगी ने बताया कि उन्होंने पास में ही हो रहे अवैध खनन की जानकारी स्थानीय पुलिस से लेकर उच्च पुलिस अधिकारियों को दी किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई, हालांकि डीएसपी साहब ने उन्हें मामले को लेकर लिखित शिकायत करने की हिदायत दे दी। ऐसे दर्जनों प्रकरण और घटना से शासन,प्रशासन और कोयला चोरों की मिलीभगत की ”बू” आती है।

छापेमारी के दौरान सड़क पर नवाबी बतियाते एक सड़क के दलाल ने कहा बंगाल पुलिस कुछ नहीं कर सकता है, सभी गाड़ियों को सम्मान पूर्वक छोड़ना पड़ेगा। हालांकि सबसे आश्चर्य की बात उसने कहाँ की राजमार्ग से लेकर स्टेट मार्ग पर स्थित सभी थानों को मोटी रकम दी जाती है। उसने और भी ताल ठोकते हुए कहा कि डीसी साहब और सीआईएसएफ ने थोड़ा खेल बिगाड़ दिया नहीं तो सबकुछ मैनेज था।

Last updated: जनवरी 21st, 2022 by Guljar Khan