Site icon Monday Morning News Network

तमाम कोशिशों के बाद भी रानीगंज में कोरोना पाॅजिटिव के 11 नए मामले , कुल संख्या 180 पहुंची

रानीगंज में कोरोना संक्रमण की संख्या के रफ्तार में प्रशासन की सभी कोशिश नाकाम साबित हो रही है। लाॅकडाउन के दौरान भी रानीगंज में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

शुक्रवार को रानीगंज में फिर एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज की दुर्गापुर के द मिशन अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक रानीगंज के बड़ाबाजार इलाके का निवासी था। रानीगंज के बड़ाबाजार निवासी 69 वर्षीय व्यक्ति अस्वस्थ्य होकर दुर्गापुर के द मिशन अस्पताल में दाखिल हुआ था। 5 अगस्त से वह अस्पताल में भर्ती थे । शुक्रवार को रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी। इसी दौरान उक्त व्यक्ति की मौत भी हो गयी।

रानीगंज में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना पाॅजिटिव के 11 नए मामले सामने आए। इस तरह देखा जाए तो रानीगंज अंचल में अब तक कोरोना पाॅजिटिव के मामले 180 के करीब पहुँच चुकी है। शुक्रवार को सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रानीगंज अंचल में कोरोना संक्रमित 11 नए मामले सामने आए है। इनमें रानीगंज सियारसोल के 62 वर्षीय व्यक्ति, न्यू एगरा के 32 वर्षीय युवक, रानीगंज ब्लाॅक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के 22 एवं 27 वर्षीय महिला एवं पुरुष कर्मचारी, तिराट कोलियरी से 39 वर्षीय व्यक्ति, सियारसोल ग्राम से 74 वर्षीय वृद्ध, खाड़सुली से 61 वर्षीय व्यक्ति, हिलबस्ती से 46 वर्षीय महिला, जे.के.नगर से 43 वर्षीय महिला, अशोकपल्ली के मोलडांगा से 40 वर्षीय व्यक्ति एवं बांसड़ा से 68 वर्षीय वृद्ध में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। यानि रानीगंज के ग्रामीण एवं शहरी अंचल से 11 कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों की शिनाख्त की गयी है।

रानीगंज के कई इलाके कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित, इलाकों को किया गया बैरिकेड

रानीगंज अंचल में दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा दोबारा से रानीगंज के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया । पुलिस प्रशासन द्वारा उन इलाकों में बैरिकेड लगाई गई है । शनिवार को सप्ताहिक लॉकडाउन में  रानीगंज शहर वह आसपास पुलिस प्रशासन नाका बंदी कर रखी गयी । सड़कों पर पुलिस की कार्यवाही दिखी ।  लोगों से घर पर रहने की अपील की गई।साथ ही साथ लोगों को घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग‌ का निर्देश दिया गया। इसके अलावा माल वाहनों की लोडिंग अनलोडिंग का एक निर्दिष्ट समय तय किया गया है।

व्यापारी हो रहे परेशान

दूसरी ओर रानीगंज शहर में बार-बार लॉकडाउन किए जाने को लेकर यहाँ के व्यापारी वर्ग आर्थिक रूप से हताश दिख रहे हैं. ज्ञात हो कि रानीगंज का बाजार कोलकाता के पश्चात संभवतः सबसे बड़ी गल्ला की मंडी है। यहाँ से सिर्फ रानीगंज के आसपास के अंचल ही नहीं बल्कि सीमावर्ती जिला बांकुड़ा, बीरभूम, पुरुलिया के साथ-साथ झारखंड राज्य तक माल जाता है, पर प्रशासन द्वारा लगातार कई बार लॉकडाउन की जाने से यहाँ के व्यापार पर असर पड़ रही है।

व्यापारी वर्ग का कहना है कि प्रशासन को इस दिशा में सोचने की आवश्यकता है , ताकि व्यापार भी बचा रहे एवं कोरोना के प्रभाव को भी रोका जा सके.। यही स्थिति रही तो रानीगंज की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाएगी।

इस संबंध में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटीया से कहा है कि हम लोग एक प्रतिनिधि दल लेकर निगम के मैहर जितेंद्र तिवारी से एवं डीएम पश्चिम बर्द्धमान से मुलाकात सोमवार को करेंगे और विषय वस्तु की जानकारी देंगे।

प्रशासन को इस बात का भी ध्यान रखनी होगी कि यहाँ के व्यापार वाणिज्य बचा रहे. क्योंकि रानीगंज शहर का मुख्य आधार ही व्यापार है, ऐसी स्थिति में लगातार दुकानों के बंद रहने से व्यापारी वर्ग की स्थिति काफी खराब है।

Last updated: अगस्त 8th, 2020 by Raniganj correspondent