Site icon Monday Morning News Network

चौपारण प्रखण्ड की सभी खराब सड़कें जल्द होगी दुरूस्त -विधायक उमाशंकर अकेला

चौपारण। किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़कों की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी कड़ी में बुधवार को बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति सह सदस्य राज्य विकास परिषद उमाशंकर अकेला यादव द्वारा राज्य सम्पोषित योजनांतर्गत प्रखण्ड के ताजपुर पंचायत में पी डब्लू डी रोड से जीटी रोड ब्लॉक मोड़ भाया पपरो से हाइ स्कूल चतरा रोड पुल तक का शिलान्यास फीता काट कर किया गया। ठेकेदार मुकेश साव ने बताया कि सड़क की लंबाई 2.5 किमी है।

मौके पर विधायक अकेला ने कहा कि प्रखण्ड की सभी खराब सड़के जल्द दुरूस्त होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ठेकेदार से कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और एस्टिमेट के अनुरूप कार्य हो इसका ख्याल रखें।

सड़क के शिलान्यास के दौरान विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह,प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव,प्रखंड प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव,थाना प्रतिनिधि मनोज सिंह,स्वास्थ्य प्रतिनिधि मनु भगत, टुनु वर्णवाल, महेश केशरी,शिक्षा प्रतिनिधि मंटु यादव, अंचल प्रतिनिधि मनोज यादव और बालकिशुन यादव,वन प्रतिनिधि यदुनंदन यादव,रेवाली पासवान, बीरबल साहू,नारायण यादव,वीरेंद्र राणा,सियाराम सिंह,रतन सिंह, डिंपू जैन, कारू पांडेय, विकास गुप्ता, देवलाल साव सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि यह सड़क काफी लंबे समय से जीर्ण शीर्ण अवस्था में था और पपरो के ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण के लिए काफी लंबे समय से मांग किया जा रहा था।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अगस्त 18th, 2021 by News Desk Dhanbad