Site icon Monday Morning News Network

कोविड -19 वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारी पूर्ण,16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन किए जाने का कार्य प्रारंभ होना है

साहिबगंज। आगामी 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन किए जाने का कार्य प्रारंभ किया जाना है। जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है।

बता दें कि कोविड-19 वैक्सिंग के लिए जिले में छह सेंटर बनाये गये हैं। जिसमें सदर अस्पताल साहिबगंज, अनुमंडल अस्पताल राजमहल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तालझाड़ी शामिल हैं। ज्ञात हो कि वैक्सिंग को लेकर पूर्व में ही ड्राई रन का सफल संचालन उपायुक्त रामनिवास यादव के नेतृत्व में किया जा चुका है।

सूत्रों की मानें तो 26 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर तथा 29 डीप फ्रीजर तैयार कर लिया गया है। वहीं वैक्सीनेटर द्वारा वैक्सिंग के लिए प्रशिक्षण देने का काम भी किया जा रहा है।

इसी क्रम में सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में सिविल सर्जन डॉक्टर डीएन सिंह के देख-रेख में 70 वैक्सीनेटर को प्रशिक्षण देने का काम किया गया। जिसमें 44 एएनएम, 21 बीपीएमयू, 5 कंप्यूटर ऑपरेटर को भी कोविड-19 वैक्सीन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर मुक्तेश्वर, अमित कच्छप, तौसीफ अहमद द्वारा दिया गया। प्रशिक्षकों ने वैक्सीनेटर को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही वैक्सीनेटर मॉड्यूल तथा डाटा एंट्री व वेरीफिकेशन करने को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी गई। एएफईआई के बारे में ऑनलाइन रिपोर्टिंग और उपचार की जानकारी भी विस्तार पूर्वक से दी गई।

4200 स्वास्थ्य कैमियों को लगेगा प्रथम चरण में टिका

Last updated: जनवरी 12th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj