Site icon Monday Morning News Network

ऑल इंडिया उलेमा (वक़्फ़) बोर्ड कुल्टी के अध्यक्ष नियुक्त हुये जहाँगीर आलम

कुल्टी (वक़्फ) बोर्ड का अध्यक्ष जहांगीर आलम एवं मिडिया प्रभारी मोo मिस्बाहुद्दीन को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुये संस्था के अधिकारी

कुल्टी (वक़्फ) बोर्ड का अध्यक्ष जहांगीर आलम एवं मिडिया प्रभारी मोo मिस्बाहुद्दीन को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुये संस्था के अधिकारी

नियामतपुर -ऑल इंडिया उलेमा (वक़्फ़) बोर्ड ने नियामतपुर नूरनगर स्थित रोशन एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसायटी के प्रशिक्षण केंद्र परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर कुल्टी (वक़्फ) बोर्ड का अध्यक्ष जहांगीर आलम एवं मिडिया प्रभारी मोo मिस्बाहुद्दीन को चयनित किया। इस दौरान उपस्थित बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख गुलाम रब्बानी ने दोनों को नियुक्ति पत्र देकर कार्यभार सौंपा।

इतना महत्वपूर्ण दायित्व देने के लिए जहाँगीर आलम ने श्री रब्बानी समेत पूरी संस्था का धन्यवाद किया और कहा कि अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे. मौके पर आसनसोल के अध्यक्ष मोo तस्लीम नूर के आलावा मंशुर खान, शमीम अख्तर, खुर्शीद आलम, मोo इम्तियाज अंसारी, मोoसबिरुद्दीन आदि काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इस दौरान सुल्ताना बेगम को महिला विंग एवं बंटी विश्वकर्मा को कौमिनल हार्मनी विंग का कार्यभार सौंपने पर विचार किया गया। मौके पर श्री रब्बानी ने उपस्थित सदस्यों को बोर्ड के काम-काज से अवगत कराया एवं वक़्फ़ के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सदस्यों ने भी अपने कार्यों में आने वाली समस्याओं को उनके समक्ष रखा, जिनका काफी बारीकी से उन्होंने समाधान बताया।

श्री रब्बानी ने बताया कि वक़्फ़ बोर्ड के कार्यों में मूलतः मस्जिद,माजार, कब्रिस्तान के आलावा मस्जिद में कार्यरत मौलाना व् मुअज्जिमो को होने वाली समस्याओं का निवारण करना तथा उनके गुजारा भत्ता यदि चालू नहीं है तो उसे चालू करवाना शामिल है। उन्होंने बताया कि संस्था में महिला, छात्र, सरिया के आलावा कम्यूनल हार्मनी विंग है, जिसके तहत भिन्न-भिन्न समस्याओं पर कार्य किया जाता है. कम्यूनल हार्मनी विंग के तहत देश में एकता-भाईचारे व सौहार्द का माहौल तैयार किया जाता है.

Last updated: फ़रवरी 11th, 2018 by News Desk Monday Morning