Site icon Monday Morning News Network

रेलवे निजीकरण के खिलाफ व 50 लाख की बीमा की मांग पर रेलवे स्टेशन मास्टरों के संगठन ने देश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया

गोमो स्टेशन में आइस्मा गोमो ब्रांच के आइस्मा पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सभी स्टेशन मास्टरों  द्वारा रेल परिवहन को बिना बाधित किये हुए और सोशल दूरी कायम करते हुए एक संगोष्ठि आयोजित किया गया ।

गोमो ब्रांच सहित आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन आइस्मा  द्वारा  11 अगस्त को पूरे भारत वर्ष के 59 मंडलों में विभिन्न  मांगों को लेकर मण्डल रेल प्रबंधक , प्रधानमंत्री , रेल मंत्री , एवं रेलवे चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें प्रमुख बातें इस प्रकार है।

● रेलवे का निजीकरण एवं निगमीकरण ना किया जाय।

● सभी स्टेशनमास्टर सहित फ्रंट लाइन स्टॉफ को 50 लाख का बीमा मिले।

ज्ञापन के माध्यम से आईस्मा ने कहा है कि —–

आये दिन रेलवे में गाड़ियों, स्टेशनों एवं बहुत सारे कार्यों की प्राइवेट हाथों में दिया जा रहा है। इसका हम सभी स्टेशन मास्टर में आक्रोश है। ये राष्ट्रहित में नहीं है। इसका हम स्टेशन मास्टर विरोध व्यक्त करते हैं।

अभी तक पाँच साथी कोरोना के कारण अपनी प्राणों की आहुति दे चुके है । हम सरकार से आग्रह करते है कि यदि रेल के परिचालन को सुचारु रूप से चलाते हुए यदि हम इस महामारी के शिकार हो रहे है तो क्यों नहीं हमें 50 लाख का बीमा कवरेज दिया जाय, ताकि हमारे परिवार के लिए संबल बन सके। हम भी राष्ट्र के प्रगति में अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं तो हम भी अग्रिम श्रेणी के योद्धा हैं । इसलिए 50 लाख का बीमा कवरेज हमारे परिवार को दिया जाय।

स्टेशन मास्टरों द्वारा इस देशव्यापी आंदोलन के द्वारा भूख हड़ताल और काला फीता बांध कर भी शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार हमारी मांगों को अविलंब पूरा करे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद मंडल के गोमो आइस्मा ब्रांच के ब्रांच प्रेसिडेंट सह चीफ यार्ड मास्टर बी.सी.मंडल, ब्रांच ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी अमित सिंह, ब्रांच फाइनेंस सेक्रेटरी पंकज कुमार सहित पिंकी साह , एस के राय , डी0 कांगो , नगीना प्रसाद , एस एन झा , संजय कुमार व अन्य स्टेशन मास्टर उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 11th, 2020 by Nazruddin Ansari