Site icon Monday Morning News Network

चिरेका संथाल की भूमी पर है और आज रिकॉर्ड कायम कर रही है – एन के साई , अखिल भारतीय एसटी आयोग अध्यक्ष

चित्तरंजन ।अखिल भारतीय जनजाती संघ आयोग के अध्यक्ष डॉ० नंद कुमार साई ने चिरेका ऑल इंडिया एसी, एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर डॉ० साई ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर वसंविधान सभा सदस्य जनपाल सिंह मुंडा प्रतिमा का अनवारण किया। साथ ही गरीबों में कंबल वितरण व मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० साई ने कहा कि चिरेका संथाल की भूमी पर है और आज रिकॉर्ड कायम कर रही है। चिरेका के प्रतीक चिन्ह तीर-धनुष को हटाने के विरोध के बाद मेरी पहल से रेलवे ने इसे वापस जारी किया। संविधान ने जो अधिकार हमें दिया है उसे पाना हमारा कर्तव्य है।

मौके पर जामाताड़ा विधायक इरफान अंसारी, चिरेका के कई वरिष्ठ अधिकारी सहित सभी यूनियन के नेता, कर्मचारी सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग उपस्थित थे

Last updated: फ़रवरी 8th, 2020 by kajal Mitra