Site icon Monday Morning News Network

आल इंडिया एससी-एसटी रेल इम्प्लाइज एसोशिएशन ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयन्ती मनाई

गोमो : आल इंडिया एससी/एसटी , रेल इम्प्लाइज एसोशिएशन द्वारा , शाखा कार्यालय गोमो में भारत रत्न डॉ, भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई । इस दौरान रेल कर्मचारियों सहित विभिन्न राजनीति दलों , समाज सेवियों ,के द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया गया ।

बाबा साहेब का संदेश है कि शिक्षित बनो ,संगठित रहो , संघर्ष करो

कार्यक्रम में उपस्थित रेल कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति

मौके पर मंडल अध्यक्ष बबन राम ने  संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर के विचारों के बारे में विस्तार से बताए .  उन्होंने कहा बाबा साहेब का संदेश है कि शिक्षित बनो ,संगठित रहो , संघर्ष करो । सभी को जात-पात छोड़ कर साथ रहने की बात कही ।  यह बाबा साहेब की ही देन है कि आज समाज के सभी वर्ग के लोग कदम से कदम मिलाकर समाज और देश के विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं । उन्होंने दहेज लेने-देने को अपराध बताया है ।

कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव विजय कुमार ने किया । मौके पर डी कुमार , शैलेन्द्र कुमार , बृजेश कुमार ,पी के सिन्हा ,राम चन्द्र प्रसाद , पंकज दास , विद्या पासवान , संजीत कुमार , रीता देवी , विरेंदर कुमार , दिनेश कुमार पांडेय ,  हरिहरपुर थाना प्रभारी अगनु भगत सहित सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 14th, 2019 by Nazruddin Ansari