Site icon Monday Morning News Network

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर सेराशन का सामान और कपड़े इत्यदि दिए गए

रानीगंज। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा की ओर से निर्मल हृदय नाम के शेल्टर होम में जाकर राशन का सामान और कपड़े इत्यादि दिए गए। शेल्टर होम के मानसिक रूप से ग्रसित लोगों के साथ मनोरंजन खेल खेला गया एवं उन्हें भोजन भी खिलाया गया। संस्था की अध्यक्ष आशा टोडानी ने कहा कि शेल्टर होम में असहाय बेघर विकलांग और मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति को रखा गया है। वहाँ करीब डेढ़ सौ लोग रहते हैं। हमारा निरंतर यह प्रयास रहता है कि हम इस तरह के जरूरतमंद लोगों की मदद में हमेशा उनका साथ दें। संस्था की सभी महिलायेंं इस कार्य में आगे रहती हैं ।इस तरह की लाचार व्यक्तियों की मदद करके हमारे दिलों को बहुत सुकून मिलता है।

संस्था की तरफ से सचिव पूनम सराफ, रेनू केजरीवाल, रजनी दारूका , एवं दुर्गा सराफ , मंजू सानथोलिया, शांता अग्रवाल, अंजू बाजोरिया, सुरभि मोदी, निशा मोदी, एवं कोषाध्यक्ष पूनम सतनालिका मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी महिलायें सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं एवं समाज की भलाई में अपना अभूतपूर्व योगदान देकर और भी कई अन्य महिलाओं को समाज सेवा की ओर जागरूक कर रही हैं। पुरुषों से ज्यादा उत्साह इस संस्था के महिलाओं में समाज सेवा के क्षेत्र में देखा जा रहा है।

Last updated: मई 4th, 2022 by Raniganj correspondent