Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर के गोपाल मठ में 77वां अखिल भारतीय शिशु व किशोर शारीरिक प्रशिक्षण शिविर

दुर्गापुर के गोपाल मठ उच्च बालिका विद्यालय में 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 77वां अखिल भारतीय शिशु व किशोर शारीरिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई । इसका परिचालन मणिमाला महक केंद्र द्वारा की गई। इस शिविर में देश में 5 राज्य के 400 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। इस संस्था के सह संपादक सुखेंद्र चटर्जी ने बताया कि ऑल इंडिया मणिमाला के इस वार्षिक शारीरिक प्रशिक्षण शिविर में बिहार झारखंड गुजरात केरल और बंगाल शामिल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। चटर्जी ने कहा कि बच्चों ने पढ़ाई के बाद अपना सारा ध्यान मोबाइल में केंद्रित कर दिया है जिसके चलते बच्चे खेल के मैदान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर से इलाके के बच्चों को खेलने के लिए मैदान में लाने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी चर्चा भी जरूरी है जिसके तहत ही यह संस्था काम करती है। बच्चों को विभिन्न खेल के माध्यम से सिखाया जाता है । इसका समापन कल किया जाएगा । इस मौके पर उपस्थित तेरह नंबर वार्ड के एमआईसी धर्मेंद्र यादव, 14 नंबर वार्ड पार्षद एम आई सी हेल्थ राकेश तिवारी मौजूद थे । धर्मेंद्र यादव ने इस प्रशिक्षण शिविर को काफी सराहा और अभिभावकों से आग्रह किया कि खेल के मैदान में बच्चों को भेजें । शिक्षा के साथ स्वास्थ्य चर्चा भी जरूरी है।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2017 by Durgapur Correspondent