Site icon Monday Morning News Network

जजों के अभाव में गरीबों को नहीं मिल रहा न्याय : अखिल भारतीय अधिवक्ता यूनियन

बैठक करते यूनियन के सदस्य

मधुपुर -ऑल इंडिया लायर्स यूनियन के तत्वाधान में कचहरी परिसर में एक बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मधुपुर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में वर्षों से चिर लंबित मांग सब जज एवं एडीजे की बहाली एवं अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न पदाधिकारियों के रिक्त पदों की पदस्थापना तथा बंदोबस्त पदाधिकारी का नियमित कोर्ट करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा ।

मौके पर ऑल इंडिया लायर्स यूनियन के प्रांतीय सह सचिव अधिवक्ता धनंजय प्रसाद ने कहा कि 26 वर्ष बीत गए बावजूद इसके अभी तक सब जज व एडीजे पद की बहाली नहीं हो सकी है जिसके वजह से संपूर्ण कोर्ट संचालित नहीं होने के कारण यहाँ के गरीब गुरबा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय नहीं मिल पा रहा है । यूनियन के स्थानीय संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि सस्ता और सुलभ न्याय के लिए रिक्त पदों की बहाली होने के बजाय कई मामलों से संबंधित कोर्ट को अन्यत्र भेजा जा रहा है।

संजय कुमार ने कहा कि सस्ता और सुलभ न्याय की बात तभी सार्थक होगी,जब सारे कोर्टो का संचालन हो नहीं तो यह सिर्फ नारा बनकर रह जाएगा । प्रमोद वर्मा ने कहा कि मांग पूर्ण नहीं होने के कारण यहाँ की गरीब गुरबा मुवक्किलों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।बाल किशोर दास ने कहा कि संपूर्ण कोर्ट शीघ्र चालू किया जाए। नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि अधिकारियों सहित कर्मियों की भी बहाली हो संघ के अध्यक्ष डोमन यादव एवं स्थानीय अध्यक्ष हरि प्रसाद महतो ने कहा कि सभी रिक्त पदों की बहाली अतिशीघ्र किया जाए। ताकि सस्ता एवं सुलभ न्याय यहाँ के लोगों को प्राप्त हो सके इसके अलावा संजय बारी ने कहा कि संपूर्ण कोर्ट का संचालन किया जाए। इस अवसर पर दयानंद यादव ,कृष्ण कुमार सिन्हा, नवल किशोर सिंह ,छोटे लाल दास, मुर्तजा अंसारी, मोहम्मद सिद्दीक अंसारी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।

Last updated: जुलाई 11th, 2018 by Ram Jha