Site icon Monday Morning News Network

ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्सक्यूटिव ने पेंशन रिव्यू को लेकर आंदोलन के मूड में

पांडवेश्वर। सेवानिवृत्त कोल अधिकारियों ने अपनी पेंशन मुद्दे को लेकर व्यापक आंदोलन छेड़ने की तैयारी में जुड़ गये है ,ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्सक्यूटिव के बैनर तले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है ,इसी क्रम में ईसीएल के झांझरा ,पांडवेश्वर ,बंकोला क्षेत्रों में सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके डीएन पांडेय ने सभी सेवानिवृत अधिकारियों को एकजुट करके सांसद के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री ,कोलमंत्री को पत्र भेजकर पेंशन मुद्दे को लेकर जो नियमावली बनी थी उसपर अमल करने की मांग किया है।

डीएन पांडेय ने बताया कि वर्ष 1998 में जब पेंशन को लागू किया गया तो प्रत्येक तीन वर्ष के अंतराल पर रिव्यू करने की बात कही गयी थी ,कोलकर्मियों और अधिकारियों दोनों पर यह लागू थी ,लेकिन आज 24 वर्ष बीत जाने के बाद भी पेंशन रिव्यू नहीं हुआ और जो राशि शुरू में पेंशन मद में मिलना शुरू हुआ वह आज तक मिल रहा है ,जबकि महगाई अपनी चरम सीमा पर है ,डीएन पांडेय ने अपने सहयोगियो रामेश्वर ओझा ,वीपी सिंह और शशिधरण के साथ महाराजगंज के सांसद जनार्धन प्रसाद सिग्रीवाल के माध्यम से पत्र लिखा करप्रधानमंत्री और कोयला मंत्री को दिया है ताकि पेंशन का रिव्यू किया जा सके।

Last updated: जनवरी 30th, 2022 by Pandaweshwar Correspondent