Site icon Monday Morning News Network

ऑल इंडिया अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट द्वारा राज्य सरकार से दुकान खोलने-बंद करने की समय-सीमा बढ़ाने का आवाहन

ऑल इंडिया अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट द्वारा पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के नियम के तहत सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक दुकान रोज खोलने की इजाजत दी गई है, इस के तहत जो फल, सब्जियों के व्यापारी हैं उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे उनके व्यपार पर काफी गहरा असर पड़ रहा है, वे जो सामान लाते हैं वे 3 घंटे में पूरी बिक नहीं पाती और अगले दिन खराब हो जाने के कारण बेची नहीं जा सकती है ।

इन्हीं सारी समस्याओं से छोटे व्यापारियोंं द्वारा अवगत हो उनकी ओर से ऑल इंडिया अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक आवेदन किया गया है कि इन की दुकान खोलने बंद करने की समय सीमा को 2 से 3 घंटे बढ़ाया जाए ताकि छोटे और कच्चे सामान के व्यापारीयों का नुकसान कम हो और उन का व्यापार कोरोना काल में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जो लॉकडाउन लगाया गया है, उस में उन्हें कम नुकसान हो और उन की भी रोजी-रोटी चल सके। ऑल इंडिया अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट के प्रेसिडेंट मोहम्मद इलियास द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उन के आवेदन पर विचार कर संज्ञान लें इस के लिए अनुरोध किया गया।

Last updated: मई 22nd, 2021 by News-Desk Asansol