साहिबगंज। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीरामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व में की गई कार्यवाही की जानकारी ली।
बैठक के दौरान उपायुक्त यादव ने संबंधित पदाधिकारी को सकरीगली एवं जिलेबिया घाटी में स्थित सभी अवैध क्रशरों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया। जिन क्रशरों पर बिजली सप्लाई बंद करने हेतु निर्देशित किया गया था। उनकी अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज तथा जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि खनिज से लोड वाहनों के लिए सघन जाँच अभियान चलाएं तथा अवैध पाए जाने वाले वाहनों का चालान काटे और उसपर जुर्माना करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तथा खनन पदाधिकारी हफ्ते में दो बार अवैध क्रशरों पर छापेमारी करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक संबंधित थाना में कितने एक्सप्लोसिव की एंट्री हुई है इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
इस दौरान उन्होंने सभी ईंट भट्टों की जाँच कर जिन ईंट भट्टों के पास सीटीओ नहीं है उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने रीजनल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा सीटीओ रद्द करने हेतु पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों से संबंधित अनुपालन एवं कार्यवाही की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा -निर्देश भी दिए।