Site icon Monday Morning News Network

गोमो के रेल लोको कॉलोनी में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से चारों रेलवे क़वाटरों को सील किया गया

रेल नगरी गोमो के लोको कॉलोनी में बीते दिनों कोरोना का 4 मरीज मिलने से इन क़वाटरों को सील किया गया है। गोमो उत्तर वार्ड सदस्य मनोज कुमार महतो एवं पंचायत समिति शाहिद खान ने बताया कि तोपचांची बीडीओ के आदेश पर कोरोना के मरीज मिलने से 4 रेल क्वार्टरों को बांस बल्ली लगाकर सील कर दिया है। हमलोग इन परिवार के देख रेख में लगे हुए हैं। घर का खाने का सामान राशन , दूध , सब्जी , आदि जो भी वस्तुओं की आवश्यकता होती है हम लोग बाजार से लाकर इन पीड़ित परिवारों को पहुँचा रहे हैं।

इस मामले पर गोमो के समाज सेवी महफूज आलम ने कहा कि रेल लोको कॉलोनी में इतने सारे कोरोना का मरीज पाए गए हैं। फिर भी पूरा रेल कॉलोनी में चारों तरफ कूड़ा कचड़ा का अंबार लगा हुआ है। रेल साफ सफाई विभाग का जरा सा भी ध्यान इस ओर नहीं जाता है। यहाँ तक की मरीज के क्र्वाटर के सामने ही गंदगी ,एवं कूड़ा कचड़ा रास्ते पर बिखरा पड़ा है। यहाँ रेलवे के क्र्वाटर हैं। लोग ऐसे ही कोरोना महामारी बीमारी से भयभीत हैं। रेल साफ सफाई विभाग अविलंब कूड़ा कचड़ा उठाकर इन कॉलोनियों की साफ सफाई कराये , नहीं तो पूरा रेल कॉलोनी में महामारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा ।

Last updated: अगस्त 23rd, 2020 by Nazruddin Ansari