पांडेश्वर। दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे बाजे के साथ पुलिस की उपस्थिति में देर संध्या तक चलने की संभावना है । प्रतिमा विसर्जन की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर निर्धारित के तहत पांडेश्वर, डालूरबांध, खुट्टाडीह कोलियरी ,केन्द्रा समेत आसपास में आयोजित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन पूजा कमेटियाँ द्वारा शुरू कर दिया गया है । आसपास के तालाबों और प्रशासन द्वारा निर्धारित जल स्रोत में सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन देर संध्या तक चलता रहा, पुलिस के जवान और अधिकारी प्रतिमाओं के साथ चलते दिखे ।
Last updated: अक्टूबर 28th, 2020 by