Site icon Monday Morning News Network

सभी कोयला माफियाओं को ममता दीदी का सरंक्षण प्राप्त है: नवरत्न मिश्रा(उत्तर प्रदेश के स्वराष्ट्र मंत्री)

रानीगंज। रानीगंज के बीजेपी मंडल एवं सदस्यों की ओर से उत्तर प्रदेश के स्वराष्ट्र मंत्री नवरत्न मिश्रा का भव्य स्वागत किया। अंडाल हवाई अड्डे पर जहाँ उनके समर्थकों में मनीष शर्मा सहित लखन गुरु आदि प्रमुख नेताओं ने स्वागत किया । रानीगंज प्रवेश पर रानीगंज के बीजेपी पूर्व विधायक प्रार्थी मनीष शर्मा संतोष सिंह दिनेश सोनी सोनी ने जमकर स्वागत किया ।

बीजेपी की ओर से आयोजित रानीगंज रेलवे स्टेशन पर सभा को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि मुझसे सवाल किया गया कि लालकिला में जो घटना घटी उसके लिए ममता बनर्जी ने कहीं के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को त्यागपत्र दे देनी चाहिए , उन्होंने उन्हें आरो हाथ लेते हुए कहा कि दीदी को कोई भी अच्छे काम अच्छी नहीं लगती कभी एनआरसी पर तो कभी फैक्सीन पर चाहे जो मर्जी आपकी है कहती हैं। आज पूरे पश्चिम बंगाल में माफियाओं का राज कायम हो गया है कोयला बालू न जाने कितने माफिया है तैयार हो गई है। सभी ममता दीदी के संरक्षण प्राप्त है। उद्योग बंद हो रही है लॉकडाउन में देखें कि पश्चिम बंगाल से लाखों की संख्या में लोक गुजरात महाराष्ट्र आदि क्षेत्र में जाकर काम करते हैं ।यहाँ रोजगार नहीं है पश्चिम बंगाल कभी देश को राह दिखाता था आज वह किसी का नहीं है । ना जाने कितने यहाँ पर महापुरुषों ने जन्म में देश को राह दिखाएं ।

कभी कॉंग्रेस तो कभी कम्युनिस्ट तो कभी दीदी ने इस राज्य का सब कुछ नष्ट कर दिया ।आज कोरना महामारी को लेकर भी कई तरह के प्रश्न उठा रहे हैं लेकिन ममता दीदी को यह जान लेनी चाहिए कि 125 रे देश से वैक्सीन की मांग कर रहे हैं और हम उनकी मदद भी कर रहे हैं। भारत विश्व गुरु बनेगा शांतिदूत बनेगा।

उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा आप आगे बढ़े पश्चिम बंगाल की जनता हमारे साथ है और इसका एहसास ममता दीदी को भी हो गई है। हम अंतिम सांस तक आपके साथ रहेंगे क्या मेरा वादा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रानीगंज बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल ने स्वागत किया एवं संयोजक मदन त्रिवेदी ने रानीगंज वासियों की ओर से स्वागत किया।

Last updated: जनवरी 29th, 2021 by Raniganj correspondent