Site icon Monday Morning News Network

खतरे के निशान के आस-पास ही है पंचेत एवं मैथन डैम , प०बंगाल के निचले इलाके में अलर्ट

खतरे के निशान के आस-पास ही है पंचेत एवं मैथन डैम

खतरे के निशान के आस-पास ही है पंचेत एवं मैथन डैम

पश्चिम बर्दवान एवं सीमावर्ती झारखण्ड के आस-पास के क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से हो रही मुसलाधार वर्षा ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है.

साथ ही बराकर और दामोदर सहित अन्य सहायक नदिया उफान पर है.

खतरे के निशान के आस-पास ही है पंचेत एवं मैथन डैम , प०बंगाल के निचले इलाके में अलर्ट

मैथन व पंचेत डैम की जलस्तर में लगातार वृद्धि  दर्ज की जा रही है,

पंचेत डैम से 1 लाख 20 हजार एकड़ फिट पानी छोड़े जाने के कारण पश्चिम बंगाल के निचले इलाको में अलर्ट जारी  कर दी गई है.

साथ ही पश्चिम बंगाल बाढ़ व आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने को कहा गया है.

इसके लिए सम्बंधित अधिकारी लगातार केन्द्रीय जल आयोग से डेटा संग्रह कर रहे है.

लगातार नजर बनाये है आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा लगातार मैथन डैम की जलस्तर की निगरानी की जा रही है.

आपात स्थिति  में  समय पर निपटने के लिए तैयार है पुलिस.

मैथन डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है

मैथन डैम के जल स्तर में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

सोमवार को डैम का जलस्तर खतरे के निसान से 38 फीट नीचे  दर्ज की गई थी ,

जबकि मंगलवार को 29.48 दर्ज की गई है , फलस्वरूप पिछले 24 घंटे में 8.52 फीट मैथन डैम की जलस्तर में वृद्धि हुई है.

तत्काल मैथन डैम का जलस्तर 465.52 फीट है,

अधिकतम संग्रह क्षमता 495 फीट है, जो खतरे के निशान  से जलस्तर  29.48 नीचे  है.

वही मैथन डैम का इनफ्लो [जल संग्रह] 8439 एकड़ फीट [प्रति तिन घंटे] जबकि आउटफ्लो बंद है.

खतरे के निशान के पास है पंचेत डैम

मंगलवार को 3 बजे तक पंचेत डैम का जलस्तर 421.48 दर्ज किया गया है.

जो खतरे के निशान से मात्र 3.52 फीट नीचे  है.

पंचेत डैम का इनफ्लो [जल संग्रह] 40,364 एकड़ फीट {प्रति तीन  घंटा}

जबकि आउट फ्लो [निकासी ] 1,20,000 एकड़ फीट[प्रति तीन  घंटा ] दर्ज किया गया है.

-संवाददाता: गुलजार खान (कल्याणेश्वरी)

 

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee