Site icon Monday Morning News Network

झारखंड में कोरोना विस्फोट को देखते हुए अलर्ट जारी, नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी, ये सेवाएं हो जायेंगी बंद

झारखंड में कोरोना विस्फोट को देखते हुए यहाँ नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी चल रही है। कारण राज्य के 5 जिलों में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। जिसे देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने का सुझाव पत्र के माध्यम से हेल्थ सेक्रेटरी ने डिजास्टर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी को दिया है।

पत्र में लिखा है कि पार्क, जिम, धार्मिक स्थल, स्वीमिंग पुल को 15 जनवरी तक बंद कर दिया जाये, तो स्थिति नियंत्रित हो सकती है। इसके अलावा रेस्टोरेंट में खाने पर भी रोक लगा दी जाये। ऐसी स्थिति में अगले आदेश तक केवल होम डिलीवरी की सुविधा मिलेगी।

सुझाव दिया है कि शादी में केवल 50 लोगों को अनुमति दें। शव यात्रा में केवल 50 लोग ही जा सकेंगे। सोशल गैदरिंग में केवल 50 की परमिशन हो। गैर जरूरी दुकानें अल्टरनेट डे पर खुलें। ऑफिस में 50 परसेंट अटेंडेंस के साथ काम हो। बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगे। मॉल को भी बंद किया जाना चाहिए। अगर खुले, तो केवल 25 परसेंट लोग को परमिशन दें, वो भी जिन्होंने दोनों वैक्सीन ले ली है।

Last updated: जनवरी 2nd, 2022 by Aksar Ansari