Site icon Monday Morning News Network

खतरे के निशान से 5.18 फिट ऊपर गया पंचेत डैम का जलस्तर

पंचेत डैम से छोड़ा गया 1 लाख 48 हजार 520 एकड़ फिट पानी

प0 बर्दवान से सटे सीमावर्ती झारखंड के क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से हो रही मुसलाधार वर्षा  अब भी जारी है।

लगातार बारिश ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है।

साथ ही बराकर और दामोदर सहित अन्य सहायक नदिया उफान पर है।

छोड़ा गया 1 लाख 48 हजार 520 एकड़ फिट पानी

जिससे मैथन व पंचेत डैम की जलस्तर में लगातार वृधि दर्ज की जा रही है।

पंचेत डैम से 1 लाख 48 हजार 520 एकड़ फिट पानी छोड़े जाने के कारण

पश्चिम बंगाल के निचले इलाको में अलर्ट जारी कर दी गई है।

अभी तक पंचेत बांध से 4 लाख एकड़ फीट पानी छोड़ी जा चुकी है ।

जिससे बंगाल के कई इलाके बाढ़ ग्रस्त हो गए हैं ।

सरकार द्वरा क्षेत्रो में राहत कार्य चलाई जा रही है।

मैथन डैम में बढ़ रहा जलस्तर , फिलहाल खतरे के निशान से नीचे

बुधवार को मैथन डैम का जलस्तर खतरे के निशान से 19.61 फीट नीचे दर्ज की गई है ,

जबकि मंगलवार को खतरे के निशान से 29.48 निचे दर्ज की गई थी ।

फलस्वरूप पिछले 24 घंटे में 9.87 फीट मैथन डैम की जलस्तर में वृद्धि हुई है।

फिलहाल जलस्तर 475.39 फीट है।

जबकि मैथन डैम में 1 लाख 24 हजार 215 एकड़ फीट प्रति तिन घंटे में जल जमा हो रही है ।

मैथन हाइडल के माध्यम से प्रतिदिन 1678 एकड़ फीट पानी छोड़ी जा रही है।

भ्रामक खबर फैलाने से नाराज डीवीसी प्रबंधन

कुछ अखबार एवं चैनलों में पंचेत बांध से लगातार छोड़ी जा रही पानी की भ्रामक और सनसनीखेज खबरे दिखाई जा रही है।

गलत व बेबुनियाद सनसनीखेज खबर प्रकाशित व प्रसारण को लेकर डीवीसी  ने नाराज़गी व्यक्त की है |

सुचना एवं जनसंपर्क अधिकारी एम् विजय कुमार ने बताया की पिछले चार दिनों से हो रही मुसलाधार वर्षा से वेसे ही आम जन जीवन त्रस्त है |

ऐसे में मैथन व पंचेत डैम से पानी छोड़ने की भ्रामक व तथ्यहीन खबरे प्रकाशित होने से आम जनता समेत प्रशाशनिक अधिकारी पथ भ्रमित हो रहे है |

उन्होंने बताया की बंगाल क्षेत्र के कुछ चेनल व समाचार पत्र में पंचेत बांध से 4 लाख एकड़ फीट पानी छोड़े जाने की खबर को

पिछले 8 सालो में सबसे अधिक बताई जा रही है , जो पूर्ण रूप से बे बुनियाद है।

-गुलजार खान (कल्यानेश्वरी)

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Pankaj Chandravancee