Site icon Monday Morning News Network

सुरक्षा-सुविधा की मांग पर श्रामिको ने किया प्रबन्धक का घेराव

प्रबन्धक का घेराव करते श्रमिक

पाण्डेश्वर -ईसीएल के खुट्टाडीह ओसीपी में सुरक्षा और सुविधा की मांग को लेकर श्रमिकों ने हाजरी घर में प्रबंधक का घेराव किया। श्रमिकों का कहना था कि प्रबंधन की बायोमेट्रिक सिस्टम को हमलोग स्वीकार करेंगे, लेकिन श्रमिकों को सुविधा भी देना होगा। बाथरूम की सुविधा नहीं है शुध्द पेयजल नहीं है । खदान में सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है।

डम्फर मशीनों में ब्रेक लाइट समेत अन्य मशीनरी खराब रहने के कारण प्रबंधन आपरेटरों से जबरदस्ती चलाने के लिये दबाव दिया जाता है, कोयला फेस में बैंच ठीक नहीं होने से कभी भी राजमहल जैसी घटना हो सकती है। वर्कशाप में कीचड़ के बीच रहकर श्रमिकों को मशीन में कार्य करना पड़ता है। श्रमिकों को सुरक्षा का पूरा व्यवस्था करनी होगी और ओसीपी में सुविधाओं को उपलब्ध करना होगा । श्रमिकों का कहना था कि हमलोग अपनी जायज मांगो को किसी मजदूर संगठन के बैनर तले नहीं करेंगे हम मजदूर स्वयं अपनी लड़ाई लड़ेंगे ।

Last updated: सितम्बर 2nd, 2018 by Pandaweshwar Correspondent