Site icon Monday Morning News Network

अखिल भारतीय पेंशन अदालत में 140 शिकायतों का निपटारा

अखिल भारतीय पेंशन अदालत

आसनसोल -पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल का अखिल भारतीय पेंशन अदालत सोमवार को आसनसोल स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के नवीन सभागार में सम्पन्न हुई. जहाँ आसनसोल मंडल के भूतपूर्व कर्मचारी पेंशन से संबंधित शिकायतों को दर्ज करवाये तथा तत्काल ही उनका निवारण हुआ. पेशनभोगियों से कुल 144 ऐसे शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें 140 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया तथा पेंशनभोगियों को संशोधित पीपीओ सौंपा गया.

इस अदालत की अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मिश्रा ने कार्मिक विभाग के बंदोबस्त अनुभाग तथा वित्त विभाग के पेंशन अनुभाग द्वारा पेंशनभोगियों के शिकायतों पर त्वरित निपटान हेतु अपना संतोष व्यक्त किया. अपने स्वागत भाषण में ए.केसरवानी (वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी) ने यह सूचित किया कि सांतवे वेतन आयोग के कार्यान्वयन के पश्चात आसनसोल मंडल ने कुल 21451 मामलों में से 21075 मामलों का संशोधन कर दिया है.

पेंशन संशोधन के मामले में आसनसोल मंडल पूर्व रेलवे पर पहला तथा सम्पूर्ण भारतीय रेल में तीसरे स्थान पर है. देवाशीष मुखर्जी (वरि. मंडल वित्त प्रबंधक) भी इस अवसर पर उपस्थित थें. पी.पी. मुखर्जी (मंडल कार्मिक अधिकारी) तथा पी.मुखर्जी (मंडल वित्त प्रबंधक) ने अखिल भारतीय पेंशन अदालत -2018 में न्यायिक सदस्यगण के रूप में काम किया..

 

आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

Last updated: सितम्बर 18th, 2018 by News Desk