Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी महिला सम्मलेन, बराकर शाखा की कार्यकारिणी बैठक

कार्यकारिणी बैठक

बराकर -बराकर स्थित एक मैरेज हॉल में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन का प्रथम प्रान्तीय कार्यकारणी बैठक का आयोजन बराकर शाखा द्वारा आयोजित किया गया। सम्मेलन में पश्चिम बंगाल प्रान्त के बांकुड़ा, पुरुलिया, आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज, नियामतपुर, बर्नपुर, पुरुलिया जिलों से आई शाखा की अध्यक्षा एवं सचिव सहित सैकड़ों प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। प्रांतीय कार्यकारणी सम्मेलन के अवसर पर बराकर शाखा की अध्यक्षा संगीता अग्रवाल एवं सचिव हेमलेखा अग्रवाल ने कहा कि बराकर शाखा का गठन 1999 में हुआ और आज तक निरंतर समाज के हित में कार्य किया जा रहा है।

जिसमें गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, सिलाई, आर्ट, संगीत जैसे कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए योगा, मजदूर दिवस पर पेयजल का वितरण तथा गरीब कन्याओ का विवाह आदि कई कार्यक्रम किया जा चुका है और आगे भी जारी रहेगा। शाखा की अध्यक्षा श्रीमती संगीता अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया तथा सभी सदस्यों ने अतिथियों को स्वागत गीत तथा सावन झूला गीत गाया तथा आय हुए सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गीत संगीत एवं नृत्य नाटिका का प्रस्तूति किया गया साथ ही लोगों को संम्मानित किया गया। मारवाड़ी महिला सम्मेलन के प्रथम प्रांतीय कार्यकारणी बैठक में प्रान्त के सभी जिलों के प्रतिनिधियो ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाली शाखाओं को संम्मानित किया गया।

सम्मेलन के दौरान महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, पौधा रोपण, एवं सामाजिक कार्यों के साथ राष्ट्र की विकास में भूमिका को रेखांकित किया गया। साथ ही संस्कारित जीवन और घर के बुजुर्गों के सेवा पर भी लोगों ने अपनी राय दिया। इस अवसर पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शारदा लखोटिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू जी यादुका, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रमुख श्रीमती रेखा जी लखोटिया, प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती उमाजी अग्रवाल, प्रांतीय सचिव श्रीमती सुनीता सिंघानिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सरोज लोढा, अंचल प्रमुख श्रीमती मधु जी सिंघानिया सहित सभी शाखा प्रमुख एवं सदस्या मौजूद थी।

Last updated: अगस्त 20th, 2018 by News Desk