उत्तम रंजन, पालोजोरी, देवघर-प्रखंड क्षेत्र के बगदाहा में तीन दिवसीय अखण्ड हरिनाम संकीर्तन चौबीस पहर का आयोजन धूमधाम से आयोजित हो रही है। शनिवार को कीर्तन रंगदल ने गाँव गाँव भ्रमण कर राधा-कृष्ण,गोउर -निताय के भजन गये। लीला कीर्तन करने आई मूल गायिका चिंतामणी पाल ने अपनी कीर्तन से श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। साथ ही कृष्ण लीला, कृष्ण-सुदामा ,लव-कुश, राश लीला का संजीवन चित्रण प्रस्तुत कर श्रद्धालु मन मुग्ध हो गये। मौके पर गोलक बिहारी महतो, बाटुल यादव, सृष्टिधर यादव, युधिष्ठिर यादव, विकास यादव, प्रमोद चौधरी,दिवाकर यादव,रंजीत यादव, विवेक यादव मोहन सिंह,गोपाल राय,नारायण मंडल,रबिन्द़ राय,राजकुमार दुबे,नरेश राय ,शंकर दयाल चौधरी,पवन चौधरी,काशीनाथ चौधरी,दिलीप चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
Last updated: मई 26th, 2019 by