झरिया विधानसभा के अंतर्गत जामाडोबा शास्त्री नगर में आजसु पार्टी कि बैठक हुई, जिसमें कि आजसु पार्टी के केंद्रीय सदस्य वीरेन्द निषाद मुख्य रूप से उपस्थित हुए । इस मौके पर आजसु पार्टी के झरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अवधेश कुमार व संचालन धीरज सिन्हा के द्वारा बैठक को संचालित किया गया ।
मौके पर मौजूद नेतागण ने अपनी-अपनी बात रक्खी, झरिया क्षेत्र में आम जनता को हो रही असुविधा व क्षेत्र में विकास संबंधित काम के बारे में ।
इस बैठक में मुख्य रूप से हुई अवधेश कुमार ने कहा कि आजसु पार्टी गरीब वर्ग के लिए हर संभव मदद करेंगी एवं जनता के हर सुख दुःख में हमेशा खड़ी भी रहेगी बैठक में मुख्य रूप से आजसु पार्टी के तरफ से अमित प्रसाद, सलीम अंसारी, घनश्याम मल्लाह, लव रंजन, नंदन सिन्हा, संदीप सिन्हा आदि उपस्थित थे।
Last updated: दिसम्बर 5th, 2020 by