धनबाद। सूबे की हेमंत सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के मौके पर जहाँ एक ओर सरकार में शामिल लोग जश्न मना रहे हैं। दूसरी ओर आजसु ने इसे विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया। पूर्व मंत्री उमाकांत रजक की मौजूदगी में धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आजसु ने एक कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमें हेमन्त सरकार पर जनता के साथ विश्वासघात का आरोप लगाते हुए चुनाव में किए गए वायदों को पूरा करने की मांग की। उन्होंने बताया कि नई सरकार में अधिकारी बेलगाम है, भ्रष्टाचार चरम पर है आम आवाम की कोई सुनने वाला नहीं। सरकारी दफ्तरों में अराजकता का माहौल है और सरकार दूसरी ओर 1 साल पूरा करने पर जश्न मना रही है। सरकार को जनता से किए गए वायदे को पूरा करने की दिशा में काम करना चाहिए ना की चापलूसों से घिरकर वाहवाही लूटने में समय व्यतीत करना चाहिए। वहीं जिलाध्यक्ष मंटु महतो ने भी हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार को हर एक मोर्चे पर विफल बताते हुए जनता के हित में काम करने की नसीहत दी।