Site icon Monday Morning News Network

अजीज शाह बाबा की करामात ही है कि ठंडी के बावजूद काफी संख्या में जायरीन बाबा के दरबार पर आये

लोयाबाद। हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा की करामात ही है कि पड़ रही ठंडी के बावजूद काफी संख्या में जायरीन (श्रदालु) उर्स के मौके पर बाबा के दरबार पर आये और फैज हासिल किये। यह बातें रविवार की रात हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा का पाँच दिवसीय उर्स के समापन के मौके पर आयोजित कुल शरीफ में खिताब करते हुए मौलाना अबुल कलाम खान रिजवी ने कही।

कार्यक्रम की शुरूआत कुरआन पाक की तिलावत से की गई। मौलाना कलाम ने कहा कि करीब 25 -30 सालों से वे लगातार बाबा के दरबार पर आ रहे हैं और फैजयाब हो रहे हैं।

अलजामेअतुल कादरिया अजीजुल उलुम के मोहतमिम मौलाना मुबारक हुसैन मुबारक नईमी ने बाबा की शान में ये मनकबत “एसा रंगे हैं इनके गुलामी की रंग में। कादरी की रंग में अजीजी की रंग में। ये रंग अब किसी से छोड़ाया न जाएगा।”

हाफिज सलीम अख्तर अजीजी ने “मांगना है हमको दुनिया से न दुनियादार से । जिद हमारी है हम लेंगे इसी दरबार से।”

मौलाना गुलाम ताहा, मौलाना इरफानुल कादरी, कारी शरफुद्दीन रिजवी, हाफिज कलीम साहब, मौलाना शरफुद्दीन , मौलाना मो० नासिर रिजवी साहब, मौलाना वाहिद साहब , मौलाना अब्दुल खालिक कादरी आदि की रुहानी व सबक अमोज तकरीर व नात से लोग रुहानी फैज हासिल किए।

कमिटी के सदर मो० जहीर अंसारी महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने शांतिपूर्ण ढंग से उर्स मेला के समापन पर स्थानीय प्रशासन सहित सभी संप्रदाय के लोगों को बधाई दी। उर्स मेला को संपन्न कराने में गुलाम जिलानी नईम मिस्त्री शंकर केसरी अनवर मुखिया सिकंदर ए आजम अब्दुल रउफ गुलाम मुस्तफा मो० जमालउद्दीन शाहरुख खान विजेंद्र पासवान मो० आजाद आसवी मो० मकसुद आलम एहतेशाम अंसारी मो० जमील मो० जहाँगीर मो० मोईनउद्दीन जावेद अफसर मो० अली रजा आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

Last updated: दिसम्बर 14th, 2019 by Pappu Ahmad