Site icon Monday Morning News Network

गिरिडीह लोकसभा सीट पर आजसु ने सीपी चौधरी को उतारा

ajasu-party-giridih-candidate-chandra-prakash-chaudhury

गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसु प्रत्याशी च्रंद्र प्रकाश चौधरी

गोमो : तोपचांची प्रखण्ड आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक गिरीडीह लोकसभा चुनाव को लेकर हुई । जिसमें सर्वसम्मति से कैबिनेट मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी को लोकसभा प्रत्याशी बनाने का स्वागत किया गया। साथ ही चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।

गिरीडीह लोकसभा में बहेगी विकास की गंगा : संतोष महतो

बैठक में विशेष रूप से उपस्थित आजसू केंद्रीय महासचिव संतोष महतो ने कहा कि हमें एनडीए गठबंधन के तहत गिरीडीह सीट मिली है जिसपर पार्टी ने सीपी चौधरी को उतारकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह सी पी चौधरी ने रामगढ़ को विकास के उच्च स्तर पर पहुँचाया है । उसी तरह उनके जीतने पर गिरीडीह लोकसभा में भी विकास की गंगा बहेगी। साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आजसू की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

बैठक करते आजसु कार्यकर्ता

संतोष महतो ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास न मुद्दे हैं न कोई नेता तथा गिरीडीह सीट पर जेएमएम की गुटबाजी जनता के समक्ष है। इसका सीधा फायदा आजसू और एनडीए को मिलेगा तथा प्रचंड मतों से हमारी जीत होगी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनुप बर्णवाल ने कहा कि आजसू की ताकत उसके सजग और सक्रिय कार्यकर्ता हैं और सी पी चौधरी का कार्यकर्ताओं से गहरा लगाँव है । इसलिए उनके प्रत्याशी बनने से तमाम कार्यकर्ताओं में एक नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।

बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, सुरेश महतो, मुखिया प्रेमचंद महतो ,मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत मंडल, जगरनाथ महतो, पंचायत समिति सदस्य सुभाष महतो, प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र महतो, प्रखंड अध्यक्ष अनूप बर्णवाल, संगठन सचिव मेहबूब आलम, गोपाल साव, मनोज महतो, सुभाष रवानी, दिनु गोप, राजेश दास, कृष्णा महतो, विनोद महतो, शेख मुस्तकीम, जुनेद आलम, इबरार अंसारी, निरंजन मंडल, धनन्जय महतो, द्वारिका महतो, दयानन्द प्रमाणिक आदि शामिल थे ।

Last updated: मार्च 26th, 2019 by News Desk Dhanbad