Site icon Monday Morning News Network

झारखंड सरकार द्वारा सिन्दरी बीआईटी कालेज को स्वायत्तता दिये जाने का आजसु ने किया विरोध

लोयाबाद । आजसु पार्टी धनबाद जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने प्रेस ब्यान जारी कर झारखण्ड सरकार द्वारा सिन्दरी बीआईंटी कालेज को स्वायत्तता की दर्जा दिये जाने के निर्णय का कड़ा विरोध किया ।

मंटू महतो ने कहा कि झारखण्ड में एक मात्र यह एक कालेज है जो राज्य सरकार द्वारा संचालित होता है । झारखण्ड के गरीब मध्यवर्गीय परिवार के मेधावी छात्र-छात्रायें कम पैसों में तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकते है और झारखण्ड के ही छात्रा छात्राएं इसका पूर्ण रूप से लाभ पाते है । परंतु इसका स्वायत्तता होते ही देश के पूंजीपतियों के बच्चे पैसे के बल पर यहाँ पर दाखिला ले लेंगे। झारखण्ड के बच्चों के अधिकार छीना जाएगा। पैसों का खेल प्रारम्भ हो जाएगा। डोनेशन सिस्टम चालू हो जाएगा। गरीब मध्यवर्गीय परिवार के बच्चों के भविष्य और अधिकार का क्या होगा ?

मंटू महतो ने कहा कि इस संस्थान में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अगर सरकार ईमानदारी से जाँच कराये तो विभिन्नि विभागो में करोड़ों के घोटाला का खुलासा (पर्दाफाश) होगा । आजसु पार्टी इस संस्थान में लूट-खसोट , कार्यों और वित्तीय आय व्यय की जाँच कराने की मांग करती है ।

कहा कि अगर स्वायत्तता होती है तो कर्मचारियों, मजदूरों और शिक्षण संस्थान के अधिकारियों की छटनी का संभावना है। उन्होंने कहा कि इस मामले को केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा तथा जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन किया जाएगा। छात्र युवाओं को भी संगठित होकर संघर्ष की अपील की।

Last updated: अगस्त 31st, 2020 by Pappu Ahmad