गोमो : तोपचांची प्रखंड अंतर्गत तोपचांची बाजार गोमो रोड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व आजसु पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव सदानंद महतो ने किया ।
बाघमारा महूदा बाजार में अवस्थित स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो के मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से आजसु पार्टी में काफी आक्रोश है । दोषी लोगों का अविलंब गिरफ्तार की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि विनोद बिहारी महतो अलग राज्य के अग्रणी नेता थे। वे झारखंड के पितामह तथा उनके मार्ग पर आज झारखंड तीव्र गति से प्रगति पर है। विनोद बिहारी महतो झारखंड के सर्वमान्य नेता थे। उनकी मूर्ति को क्षति करना झारखंडी मानसिकता को आघात पहुँचाना है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामचंद्र ठाकुर, प्र मोद महतो, प्रेमचंद महतो, धीरेदर राम, केकिल महतो, संजय महतो, अजीत कुमार राम , विनय दास ,
राखाल धीवर, मोoमनसूर आलम भाजपा नेता आदि लोग मौजूद थे.